Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


धारदार चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रकरण में शामिल तीनों फरार आरोपीगण को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

   पाण्डातराई-कबीरधाम                मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, प्रार्थी राजेश निषाद  निवासी - वार्ड कमांक 10 पांडातराई ...

Also Read

   पाण्डातराई-कबीरधाम           



    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, प्रार्थी राजेश निषाद  निवासी - वार्ड कमांक 10 पांडातराई ने थाना पाण्डातराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.05.24 को इनके घर में शादी का कार्यक्रम था घर में चौथिया एवं रिश्तेदार,मेहमान इसके घर आये थे प्रार्थी राजेश निषाद अपने घर शादी कार्यक्रम में आये रिश्तेदार एवं मेहमान लोगो के साथ बाजार गया था।  बाजार चौक पांडातराई बजरंगबली चौक के पास खड़ा था उसी समय इसके मोबाईल नंबर पर पांडातराई के प्रेम देवांगन ने इसे फोन किया तो प्रार्थी राजेश निषाद घर में आये मेहमान का नम्बर है समझकर उसे बजरंग बली चौक के पास हूं तुम वहीं मिलो बोला कि रात्रि करीब 8.45 बजे आरोपी प्रेम देवांगन अपने साथी दिलीप देवागंन, शरद देवांगन के साथ एक राय होकर आये और प्रार्थी राजेश निषाद को मां बहन की बुरी-बुरी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं जान से मारने की धमकी दिये एवं प्रेम देवांगन ने अपने हाथ मे रखे चाकूनुमा धारदार हथियार से प्रार्थी के दाहिने आंख के नीचे मारा जिसे देखकर प्रार्थी के भाई राजू निषाद बीच-बचाव करने गया तो आरोपी-प्रेम देवांगन ने राजू निषाद को भी धारदार चाकू से उसके सिर में मारा जिससे दोनों को चोट आई जिनका मुलाहिजा फार्म भरकर CHC पण्डरिया से मुलाहिजा कराया गया डॉक्टर द्वारा आहत राजू निषाद को जिला अस्पताल कबीरधाम रिफर किये थे। कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डातराई में आरोपी- 1. प्रेम देवांगन पिता दिलीप देवागन उम्र 21 साल, 2 शरद देवांगन पिता आनंद देवांगन उम्र 36 साल 3. दिलीप उर्फ बैसाखू देवांगन पिता अनंत देवांगन उम्र 32 साल सभी साकिनान वार्ड नं. 11 पांडातराई थाना पांडातराई जिला कबीरधाम (छ.ग) के विरूद्ध अपराध क्रमांक 97/2024 धारा-326,294,323,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीर अपराध का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा प्रकरण के आरोपीगण का हर संभव पतातलाश करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकाश कुमार(भा.पु.से.) एवं श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला के मार्गदर्शन पर थाना-प्रभारी पाण्डातराई निरीक्षक-जन्मेजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में घटना बाद से प्रकरण के तीनों आरोपीगण का पतातलाश किया गया प्रकरण के तीनों आरोपीयों को आज दिनांक 09.06.2024 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना-अपना जुर्म करना स्वीकार किये आरोपी प्रेम देवांगन से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त किया गया। उपरोक्त तीनों आरोपीयों को आज दिनांक 09.06.2024 को गिरफ्तार कर ज्यू. रिमाण्ड में पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया। 

 उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्रवंशी, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी ,शिवाकांत शर्मा का विशेष योगदान रहा है।