Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतारने एवम यातायात नियमों का पालन करने की अपील, पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा फॉलो गुड हेबिटस पोस्टर के माध्यम से बिना सीट बेल्ट बिना हेलमेट एवम नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील,अच्दी आदतो का 21 दिनो तक अपने में सुमार करे जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकें

दुर्ग 21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाये और 22वे दिन होने वाले फायदे स्वयं महसूस करें 21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहन कर चलने वाले वाहन चालक ...

Also Read

दुर्ग



21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाये और 22वे दिन होने वाले फायदे स्वयं महसूस करें

21 दिन हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहन कर चलने वाले वाहन चालक फोटा/वीडियो बनाकर यातायात हेल्प लाईन नंबर पर भेजे

भेज गए फोटा/वीडियों से लक्की ड्रा निकालकर दुर्ग पुलिस द्वारा सम्मानित किया जावेगा।

         आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में श्री जितेन्द्र शुक्ला,पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा आम नागरियो को जागरूक करने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बनाये गये फॉलो गुड हेबिटस पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), श्री देवव्रत सिमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री चंद्रप्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन उपस्थित रहें।*


        पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा आम नागरियों से अपील की गई की यदि कोई दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट 21 दिन प्रयोग करते है तो उसके आदत में सुमार हो जाता है फिर वह वाहन चालक बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाता है तो उसे वाहन चलाने में असुविधानजक एवं अपने आप को असुरिक्षत महसूस करता है तथा अच्छा आदतो 21 दिन अपने में सुमार करते है तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है एवं 22 दिन स्वयं होने वाले फायदे स्वयं महसूस करें। दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान किसी सडक दुर्घटना होने पर सर को हेलमेट किस प्रकार बचाता है और हेलमेट न होने से हम एक गंभीर अवस्था में या सर पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु होने की संभावना बनी रहती है भविष्य में दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करे जिसे अपने तथा दूसरों के साथ साथ अपने परिवार की जान बचा सकते हैं। इसके साथ ही 21 दिन हेलमेट एवं सील्ट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालक यातायात के हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर अपना फोटो/वीडियों बनाकर भेजने से दुर्ग पुलिस द्वारा लक्की ड्रा निकालकर सम्मानित किया जावेगा