Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


माल वाहक जैसे वाहन में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाकर घाट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुआ हादसा,अनियंत्रित होकर क्षमता से अधिक बैठाये गये माल वाहन पीकप गिरा खायी में, घटना से मौके पर 18 लोगों ने गवायी जान ईलाज के दौरान 1 की मौत

कुकदुर, कबीरधाम दिनाँक 20.05.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक पीकअप वाहन जिसमें करीब 30-35 लोग सवार थे जो अनियंत्रित होकर बंजारी घाट बाहपानी ...

Also Read

कुकदुर, कबीरधाम




दिनाँक 20.05.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक पीकअप वाहन जिसमें करीब 30-35 लोग सवार थे जो अनियंत्रित होकर बंजारी घाट बाहपानी में करीब 30-40 फिट खायी में गिरा है जिसमें सवार कुछ लोग का मौके पर ही मृत्यु हो गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के निर्देशानुसार एवं श्री विकास कुमार (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम

तथा श्री पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया से उचित मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ के मौका रवाना हुआ। बंजारी घाट बाहपानी पहूंचकर घटना की गंभीरता को देखते हुये घायलों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सीएचसी रवाना कर मौके पर मृत कुल 13 महिला/पुरूषों का पहचान किया जाकर सूचक दयाराम पिता पंचूराम गोड़ उम्र 35 साल साकिन सेमरहा थाना कुकदुर कि रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इंटीमेशन कायम कर दौरान जांच निरीक्षण घटना स्थल शव पंचनामा कार्यवाही एवं पंचानों गवाहों से पूछताछ किया गया जिनके द्वारा दिनांक 20.05.2024 के प्रातः 06.00 बजे ग्राम सेमरहा निवासी मिला बाई गोड, टीकू बाई गोड, सिरदारी गोड, जनिया बाई गोड व अन्य लोगों को पीकप वाहन क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 के चालक द्वारा माल वाहक वाहन में ग्राम बांहपानी जंगल में तेन्दूपत्ता तोडने लेकर आया था तेन्दूपत्ता तोड़कर गाडी में रखकर सवार होकर ग्राम सेमरहा के लिए आ रहे थे तभी बांहपानी बंजारी घाट में पीकअप वाहन चालक द्वारा वाहन को खाई में गिरा दिया। जिससे वाहन में सवार मिलाबाई गोड, टीकू बाई गोड, सिरदारी गोड, जनिया बाई गोड, मुंगिया बाई मरावी, झंगलो बाई गोड, सिया बाई गोड, किरण गोड, पंटोरीन बाई गोड, धनईया बाई गोड षांति बाई गोड, प्यारी बाई गोड, सोनम बाई गोड, बिसमत बाई मरावी, लीलाबाई गोड, भारती गोड, संुती बाई गोड, परसदिया बाई पंद्राम ग्राम दलपी थाना पण्डरिया को गंभीर चोट आने से मौके पर ही खतम हो गये है व मुन्नी बाई, धानबाई, ममता ,गुलाब सिंह को गंभीर रूप से घायलों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल कवर्धा भेजा गया हैै व अन्य दयाराम, शिवनाथ, महावीर, कार्तिक, धन्नू, इंद्राणी, जोधीराम, अनिल, फुलचंद, मानसिंह, श्रीराम, रम्हऊ, बजरू को चोंटे आयी है, सम्पूर्ण जांच में पाया गया कि चालक द्वारा मालवाहक गाडी का प्रयोग लोगों को लाने ले जाने के लिए किया जा रहा था घटना दिनाँक को भी बंजारी घाट में रास्ता काफी सकरा और घुमावदार व खतरनाक है जानते हुये कि भार अधिक होने से नियंत्रण से बाहर हो जाएगा फिर भी उक्त माल वाहक वाहन में क्षमता से अधिक कुल 35 लोगों को बैठाकर जानबुझकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप दुर्घटना होने से 18 लोगों की मृत्यु हो गई तथा काफी संख्या में लोग घायल हुए एवं वाहन मालिक यह जानते हुए कि बंजारी घाटी का रास्ता सकरा घुमावदार व खतरनाक होने के बाद भी अपने मालवाहक वाहन को लोगों को परिवहन करने में प्रयोग करना पाये जाने से आरोपी सदर माल वाहक वाहन पीकप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 का चालक दिनेश यादव पिता धनऊ यादव निवासी दमगढ़ थाना कुकदुर एवं माल वाहक वाहन स्वामी रामकृष्ण साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी ग्राम कुई थाना कुकदुर के खिलाफ धारा 279, 337, 304 भादवि एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 68/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले के आरोपी चालक दिनेश यादव पिता धनऊ यादव साकिन दमगढ एवं वाहन स्वामी रामकृष्ण साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी ग्राम कुई थाना कुकदुर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद चन्द्रवंशी, शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, दीपक शर्मा, प्र.आर. मनोज तिवारी, आरक्षक दूजराम सिन्द्राम, देवेन्द्र बंजारे, विनोद चतुर्वेदी, प्रकाश सिंद्राम, म.आर. बिमला ध्रुर्वे एवं स.आर. शिवचरण यादव एवं पुलिस टीम अनुविभाग पण्डरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।