Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


 प्रेस विज्ञप्ति थाना पिपरिया   जिला-कबीरधाम (छ0ग0)  अप0क्र0-182/2024  धारा- 34(2) आब0 एक्ट    थाना पिपरिया पुलिस की लगातार क्षेत्र में अव...

Also Read

 प्रेस विज्ञप्ति

थाना पिपरिया   जिला-कबीरधाम (छ0ग0) 

अप0क्र0-182/2024  धारा- 34(2) आब0 एक्ट   

थाना पिपरिया पुलिस की लगातार क्षेत्र में अवैध धन अर्जित करने के नियत से परिवहन करते रंगे हांथ पकडकर गिरप्तार कर भेजा जेल ।  

आरोपी- रोहित कुमार सिन्हा अपने मो0सा0 सीडी डिलक्स बिना नंबर में अवैध शराब रखकर परिवहन करना पाये जानें पर मौके में आरोपी के कब्जे से 29 नग देशी प्लेन जप्त कर लिया हिरासत में। 

आरोपी के कब्जे से 01 एक क्रीम कलर के कपडा थैला में 29 नग पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम एल भरा हुआ शीलबंद कुल 5.220 बल्क लीटर किमती 2610/ रूपये।, 2. घटना में प्रयुक्त एक मोसा0 सीडी डिलक्स रेड ब्लैक बिना नंबर किमती लगभग 50,000/ रूपये कुल जुमला 52610/ रूपये। को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटित करना किया जुर्म स्वीकार । 

आरोपी- रोहित कुमार सिन्हा पिता नत्थुराम सिन्हा उम्र 34 साल साकिन महात्मा गांधी वार्ड न0-07 पिपरिया थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 को दिनांक-13.05.2024 को गिरप्तार कर आज दिनांक-14.05.24 को मान0 न्या0 में न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अभिषेक पल्लव जिला कबीरधाम (छ0ग0) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, परिवहन व थाना क्षेत्र मे अवैध नशीली दवाईयां विक्रय करने वाले असामाजिक तत्वों के उपर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेन्द्र बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया उपनिरी0 सिकंदर कुर्रे के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर जरिए मुखबीर के द्वारा बताये गये सुचना तस्दीक पर दिनांक-13.05.2024 को टीम रवाना किया गया जो पिपरिया गार्डन के सामनें मेन रोड के पास मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी- रोहित कुमार सिन्हा के द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के नियत से अपने कब्जे में एक क्रीम कलर के कपडा थैला में 29 नग पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम एल भरा हुआ शीलबंद कुल 5.220 बल्क लीटर किमती 2610/ रूपये।, एवं 2. घटना में प्रयुक्त एक मोसा0 सीडी डिलक्स रेड ब्लैक बिना नंबर किमती लगभग 50,000/ रूपये में अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने से आबकारी एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन के जप्त किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा- 34(2) आब0 एक्ट का पाये जाने से दिनांक-13.05.2024 को विधिवत गिरप्तार कर आज दिनांक-14.05.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से उपनिरी0 सिकंदर कुर्रे, उपनिरी0 आर0के0दीवान, म0प्र0आर0क्र0-364 रमसियां कंवर, आर0 मनोज टण्डन, आर0 दिनेश चन्द्रवंशी, आर0 तोरन कश्यप, म0आर0क्र0-610 काजल देशलहरें का सराहनीय योगदान रहा है