Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होटल, ढाबा एवं बस स्टैंड में निरंतर जाँच जारी, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश पर की जा रही है सघन जाँच, किसी भी व्यक्ति की गतिविधि संदेहास्पद लगने पर थाना अथवा कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें - पुलिस अधीक्षक कबीरधाम

 कबीरधाम          पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर कबीरधाम पुलिस द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध ग...

Also Read

 कबीरधाम 




        पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर कबीरधाम पुलिस द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

    इसी तारतम्य में जिले के सभी थाना एवं चौकी द्वारा होटल एवं ढाबों की जांच तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

       जाँच के दौरान होटल के संचालको को निर्देशित किया गया है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति के आगमन पर, ठहरे हुए व्यक्ति की गतिविधि संदेहास्पद लगने पर थाना को तत्काल सूचित करें एवं ठहरने वाले व्यक्तियों का आईडी प्रूफ प्राप्त करने पर ही रुकने की अनुमति देवे। इसके साथ ही चेक इन और चेक आउट का नियमित रजिस्टर संधारण करने हेतु भी बताया गया। 

       जाँच में होटल एवं ढाबा संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि अवैध मदिरा का संव्यवहार न हो तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर अथवा अपने आस-पास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वालो कि तत्काल सूचना कबीरधाम पुलिस के कंट्रोल रूम नम्बर 9479192499 पर दें अथवा सम्बंधित थाना को सूचित करें।

        जिला कबीरधाम अंतर्गत संचालित सभी होटलों एवं ढाबो में कबीरधाम पुलिस की पैनी नज़र है एवं निरंतर जांच की जा रही है, ताकि किसी तरह का कोई लड़ाई-झगड़ा, शराब पिलाना, गुंडागर्दी एवं अन्य अवैध गतिविधियां न हो सके। पुलिस अधीक्षक ने सभी होटल एवं ढाबा संचालको को हिदायत दी है कि जिला अंतर्गत स्थित किसी भी होटल, ढाबा एवं लॉज में गैर-कानूनी ढंग से यदि कुछ भी पाया जाता है तो संबंधित  संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी