Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

आर्दश, महिला, दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्रों की साज-सज्जा और सुविधा रहा आकर्षण का केन्द्र, मतदाताओं ने की तारीफ, आर्दश मतदान केन्द्रों में छांव, शीतल पेयजल, मेडिकल सुविधा, सेल्फी जोन, सहायता केन्द्र, सहित समुचित व्यवस्था

 कवर्धा कवर्धा,  कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 42 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनया गया था। विधानसभा-71 पं...

Also Read

 कवर्धा








कवर्धा,  कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 42 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनया गया था। विधानसभा-71 पंडरिया में 21 और विधानसभा-72 कवर्धा में 21 आदर्श मतदान केन्द्र बनाएं गए थे। इन आर्दश मतदान केन्द्रों में दोनो विधानसभा क्षेत्रों के 10-10 मतदान केन्द्र कुल 20 मतदान केन्द्र को महिला मतदान केन्द्र बनया गया था। इन मतदान केन्द्र में पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी थे। इसी प्रकार इन दोंनो विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 5-5 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाएं गए थे। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग थे। इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी थे। इन सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के निर्धारित समय 7 बजे से ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ हो गया। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। आयोग के निर्देशानुसार इन सभी आदर्श मतदान केन्द्रों को विशेष साज सज्जा किया गया। साथ ही अपातकालीन मेडिकल स्वास्थ्य सुविधा, स्वास्थ्य कर्मचारी, सेल्फी जोन, मतदाता के लिए सहायता केन्द्र, मतदाताओं को बैठने के लिए साज सज्जा युक्त पंडाल, पीने के लिए स्वच्छ पानी सहित मुख्य मार्ग से मतदान कक्ष तक छांव एवं आर्कषक मेट बिछाया गया था। यह सभी व्यवस्थाएं मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा और लोगों में लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।


पंडरिया और कवर्धा विधानसभा  के 10-10 महिला मतदान केंद्र


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि पंडरिया और कवर्धा विधानसभा में 10-10 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं थी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 75-पंडरिया के शासकीय कन्या उ.मा. वि पंडरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 86-रौहा के प्राथमिक शा. भवन रौहा, मतदान केन्द्र क्रमांक-130 पाण्डातराई शासकीय उ.मा.शा. कक्ष क्र.01 पाण्डातराई, मतदान केन्द्र क्रमांक-186 कुडा पूर्व माध्यमिक शाला भवन कुण्डा, मतदान केन्द्र क्रमांक-205 रैतापारा प्राथमिक शाला भवन कक्ष नं. 1 रैतापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक-212 रूसे प्राथमिक शाला भवन रूसे, मतदान केन्द्र क्रमांक-281 इंदौरी प्राथमिक शाला भवन नया इंदौरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-314 दशरंगपुर प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 02 दशरंगपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-332 अचानकपुर पूर्व माध्यमिक शाला भवन अचानकपुर और मतदान केन्द्र क्रमांक-339 ओडियाकला प्राथमिक शला भवन ओडियाकला को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक-67 बोड़ला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 सैगोना प्राथमिक शाला भवन सैगोना, मतदान केन्द्र क्रमांक-204 कवर्धा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कहचरी पारा कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-206 शासकीय गृन्थमुनि महाविद्यालय भवन पश्चिम भाग कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-209 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 11 पश्चिम भाग कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-224 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावर्ती चौक कवर्धा कक्ष क्रमांक 03, मतदान केन्द्र क्रमांक-225 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावर्ती चौक कवर्धा कक्ष क्रमांक 06, मतदान केन्द्र क्रमांक-230 प्राथमिक शाला भवन दक्षिण भाग कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-238 कवर्धा स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ठ हिन्दी माध्ययम विद्या.सिग्नल चौक कवर्धा कक्ष दक्षिण भाग, और मतदान केन्द्र क्रमांक-374 स. लोहारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा कक्ष क्र. 8 को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है।


दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र


कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा पंडरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 342-कारेसरा प्राथमिक शाला भवन कारेसरा और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के मतदान केन्द्र क्रमांक 234-कवर्धा वाचनालय भवन एकता चौक दक्षिण भाग कवर्धा शामिल है।


युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र


कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 05-05 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 357 पटपर, मतदान केन्द्र क्रमांक-28 शासकीय प्राथमिक शाला भवन कुई, मतदान केन्द्र क्रमांक 103 शासकीय प्राथमिक शाला भवन कापादाह, मतदान केन्द्र क्रमांक 228 शासकीय हाईस्कूल भवन दामापुर और मतदान केन्द्र क्रमांक 291 शासकीय प्राथमिक शाला भवन पनेका शामिल है।

इसी तरह विधानसभा कवर्धा के मतदान केन्द्र 31 पूर्व माध्यमिक शला भवन मड़मड़ा, मतदान केन्द्र 89 प्राथमिक शाला भवन सिल्हाटी, मतदान केन्द्र 251 प्राथमिक शाला भवन मगरदा, मतदान केन्द्र 259 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन पश्चिम भाग बिरकोना और मतदान केन्द्र 354 प्राथमिक शाला भवन दैहानडीह शामिल है