Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्यों का जायजा लिया, जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 75 टेबल लगाकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का किया जा रहा कमिशनिंग कार्य

कवर्धा कवर्धा, भारत निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में...

Also Read

कवर्धा








कवर्धा, भारत निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। कबीरधाम जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्यों का जायजा लिया। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग का कार्य नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाई गई मतगणना हाल में किया जा रहा है। कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर और अभ्यार्थियों, राजनीतिक दलों के प्र्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का सील विविधत खोला गया। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई गई है। आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपाल भी किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, बैठक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, सीटी टीवी निगरानी कक्ष, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होने मतदान दल रवानगी एवं इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीन वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया और इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले के कवर्धा एवं पंडरिया इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीनों की सुरक्षा, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का वितरण, मतदान दल की रवानगी, मतगणना स्थल, और मतगणना दिवस के दिन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग आफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी की अलग-अलग बैठक व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग कक्ष बनाएं जाएंगे।  

जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 75 टेबल लगाकर मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्य किया जा रहा हैं। इसके माध्यम से बीयू में बैलेट पेपर लगाएं गए और पिंक पेपर से सील किया गया। व्हीव्हीपैट में ईसीआईएल के इंजिनियरों के माध्यम से सिंबॉल लोडिंग का कार्य किया गया। राजनैतिक दलों की उपस्थित में 5 प्रतिशित मशीनों में 01 हजार मॉकपॉल किया गया। सभी बीयू, सीयू और व्हीव्हीपैट का सिलिंग कार्य किया जा रहा है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कुल 15 अभ्यर्थी एवं नोटा 01 कुल 16 है। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के 393 मतदान केन्द्र हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए 393 बैलेट यूनिट, 393 कंट्रोल यूनिट तथा 393 व्हीव्हीपैट को सुरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही कंट्रोल यूनिट 78, बैलेट यूनिट 78 और 117 व्हीव्हीपैट रिर्जव रखा गया गया है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 411 हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए बैलेट यूनिट 411, कंट्रोल यूनिट 411 और व्हीव्हीपैट 411 सुरक्षित रखा गया है। बैलेट यूनिट 82, कंट्रोल यूनिट 82 और 123 व्हीव्हीपैट रिर्जव के लिए चयन किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री आशीष अनुपम टोप्पो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नभ वर्मा एवं सेक्टर आफिसर एवं कमीशनिंग कार्य मे लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कबीरधाम जिले के कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा निर्वाचन आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक निर्धारित है। मतदान दिवस के लिए आयोग के निर्देशानुसार जिले के इन दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस के दिन उपयोग में लाई जाने वाले इलेक्ट्रानिग वोटिंग मशीन से सम्बद्ध कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपैट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन ईएमएस सॉफटवेयर से किया जा चुका है। इसके बाद 18 अप्रैल को इन मशीनों की कमिशनिंग की कार्यवाही की गई है। इन दोनां विधानसभा क्षेत्रों में कुल 804 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया में कुल 393 और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में कुल 411 मतदान केन्द्र हैं