Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खुर्सीपार क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक कंड्रक्टर से नगदी 7,200 रूपये लूट कारित करने वाले तीन आरोपी को खुर्सीपार पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई, खुर्सीपार अपराध कमांक 83/2024 धारा 392 भादवि आरोपीगण के विरूद्ध थाना खुर्सीपार में कई मामले दर्ज है संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प...

Also Read

भिलाई, खुर्सीपार


अपराध कमांक 83/2024 धारा 392 भादवि

आरोपीगण के विरूद्ध थाना खुर्सीपार में कई मामले दर्ज है

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अंकित बंसल पिता हीरालाल

बंसल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमडिहा पोस्ट परसवार थाना बहरी जिला सिधी म०प्र० का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कंडेक्टरी का कार्य करता है प्रार्थी अपने साथी उस्ताद (ड्राईवर) रोहित पाण्डेय के साथ राजस्थान ट्रांसपोर्ट रावण बलौदाबाजार से ट्रक क्रमांक सीजी 04 पी.क्यू, 7468 मे सिमेंट लोड करके बालोद जा रहे थे। दिनांक 03.04.2024 को रात्रि करीबन 10.10 बजे खुर्सीपार सिग्नल के पहले अंकित किराना स्टोर के पास रूके, प्रार्थी उतरकर ट्रक का हवा चेक किया, वहीं पर हेण्डपम्प से डिब्बे में पानी भरा, पानी भरने के बाद थोडा अंधेरे मे पेशाब करने गया तो पेशाब कर रहा था उसी समय पीछे से कुछ लोग आये एक लडका मेरा मुंह पकडा और दो लडके प्रार्थी का पैर पकडे प्रार्थी छटपटाया तो वे लोग मोहित पैर को मजबूती से पकडा फिर एक लडका बोला मुर्गेश उसके मुंह को ठीक से दबा, तीनो मिलकर प्रार्थी को अंधेरे गली मे ले गये। प्रार्थी का उस्ताद 7,000 रूपये एवं लायसेंस प्रार्थी को रखने दिया था उसे तीनो मिलकर छीन लिये प्रार्थी के दुसरे जेब मे 200 रूपये और आधार कार्ड रखा था उसे भी छीन लिये प्रार्थी का उस्ताद रोहित पाण्डेय ट्रक से राड लेकर मुझे बचाने उत्तरा तो उसे देखकर तीनो भाग गये घटना के संबंध में प्रार्थी अपने उस्ताद को बताया उसके बाद माल खाली करने बालोद चले गये बालोद मे माल खाली कर वापस आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर घटना के संबंध मे सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग को दी गई जिसपर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर के नेतृत्व में अपराध क्रमांक 83/2024 धारा 392 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपीगण मुर्गेश नायर, मोहित उर्फ भुरू एवं अन्य एक लडका पता चला।पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिली कि मुर्गेश एवं उसके साथी शिवाजी उडिया बस्ती में नीम पेड़ के नीचे बैठे हुए है व खाने पीने का बहुत सारा सामान रखे है। कि सूचना पर उप निरीक्षक युवराज साहू हमराह आरक्षक 1773, 723,55,879 के उडीया बस्ती पहुंच कर घेराबंदी कर पकडर थाना लाये पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये आरोपीगणो द्वारा लूटे गये 7,200 रूपये का तीनो आपस मे 2400-2400 रूपये बटवारा किये थे मुर्गेश नायर अपने हिस्से का 1500 रूपये खाने पीने में खर्च कर देना एवं बचा 900 रूपये और लायसेंस घर में छिपाकर रखना बताये, मोहित उर्फ भुरू बंजारे अपने हिस्से का 1300 रूपये खाने पीने में खर्च कर देना एवं बचा 1100 रूपये और आधार कार्ड को घर में छिपाकर रखना तथा शेखर अपने हिस्से का 1400 रूपये खाने पीने में खर्च कर देना एवं बचा 1000 रूपये को सफेद रंग के पालीथीन घर में छिपाकर रखना मेमोरण्डम कथन में बताये आरोपीगण 1. मुर्गेश नायर पिता शशी नायर उम्र 40 वर्ष निवासी पुराना खुर्सीपार गेट शिवाजी नगर चर्च के पास खुर्सीपार 2. मोहित उर्फ भुरू बंजारे पिता स्व० मधुकर बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी शिवाजी नगर मीरा पार्षद के घर के पास खुर्सीपार 3. शेखर गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी एचएससीएल कालोनी सडक 04 खुर्सीपार भिलाई को दिनांक 06.04.2024 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई। प्रकरण अजमानती होने से आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर के नेतृत्व मे उप निरीक्षक युवराज साहू के हमराह आरक्षक तेज प्रकाश, सुभाष यादव, अमन शर्मा, पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


क० थाना

खुर्सीपार अप. कमांक-83/2024

धारा   392 भादवि

 नाम आरोपी

1. मुर्गेश नायर पिता शशी नायर उम्म्र 40 वर्ष निवासी पुराना खुसीपार गेट शिवाजी नगर चर्च के पास खुर्सीपार 

        2 मोहित उर्फ भुरू बंजारे पिता      

         स्व० मधुकर बंजारे उम्र 20 वर्ष    

         निवासी शिवाजी नगर मीरा 

          पार्षद के घर के पास खुर्सीपार

3. शेखर गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी एचएससीएल कालोनी सडक 04 खुर्सीपार भिलाई


नोट- 1. मुर्गेश नायर के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में 22 प्रकरण दर्ज है। 

2. मोहित उर्फ भुरू बंजारे के विरूद्ध 03 प्रकरण दर्ज है