Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नवनिर्मित 16 लाख मूल्य के स्वर्ग रथ का हुआ लोकार्पण डोंगरगढ़ वासियों को मिली सौगात, माता बमलेश्वरी ट्रस्ट एवं अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संचालन, इस अवसर की साक्षी बनी रायपुर से आई चार पीढ़ियां

 रायपुर, डोगरगढ़ श्री बम्बलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति, डोगरगढ़ श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर (छ.ग. प्रांन्तीय अग्रवाल संगठन द्वारा जन ...

Also Read

 रायपुर, डोगरगढ़







श्री बम्बलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति, डोगरगढ़

श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, रायपुर

(छ.ग. प्रांन्तीय अग्रवाल संगठन द्वारा जन सेवार्थ गठित ट्रस्ट

डोंगरगढ़। सभी धर्म , जाति, एवम पंथ जन के हितार्थ दोनो संस्थाओं के सयुक्त तत्वाधान में नवनिर्मित स्वर्ग रथ का लोकापर्ण एवम् पूजन"

का कार्यक्रम हिन्दू नववर्ष गुड़ीपड़वा एंव नवरात्री के प्रथम दिवस के शुभपावन पर्व, मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को डोगरगढ़ में संध्या 4.00 बजे मां बमलेश्वरी के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ, नीचे स्थित माता बमलेश्वरी के दरबार में पुजारी जी ने इस *स्वर्ग रथ* का विधि विधान से पूजन किया, 

इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल, संरक्षक   महेंद्र सेक्सरिया एवं श्री जयदेव सिंघल, प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुनील राम अवतार अग्रवाल, माता बमलेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन संस्था के महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम किरतुका, प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने केसरिया ध्वज फहराकर नारियल पधारकर स्वर्ग रथ का लोकार्पण किया। 

इस शुभ अवसर के डोंगरगढ़ से माता बमलेश्वरी ट्रस्ट के मंत्री महेंद्र परिहार, उपाध्यक्ष अनिल गट्टानी, संजय गुमास्ता, बबलू शांडिल्य , सिद्ध गोपाल नरेड़ी, मनमोहन अग्रवाल, गणेश नरेड़ी, कन्हैया अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल खेमका एवं प्रकाश नरेड़ी , लक्ष्मी नारायण अग्रवाल , जग्गू अग्रवाल , योगेश अग्रवाल, केशव नरेड़ी, रायपुर से संगठन के मंत्री अजय खेतान, मनोज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल श्लोक अग्रवाल,  बिलासपुर से एम्बुलेंस सेवा के प्रदेश संयोजक राजेंद्र अग्रवाल राजू के नेतृत्व में आई टीम के सुरेश सिंघल, सत्यनारायण अग्रवाल , आरके अग्रवाल इंजीनियर , दुर्ग भिलाई से विकास सिंघल,  प्रांतीय युवा अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया, पूर्व प्रांतीय युवा अध्यक्ष संजय गर्ग सहित अनेक पदाधिकारी गण और सदस्य गण उपस्थित रह, माता रानी के श्री चरणों में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए इस अवसर के साक्षी बने।



इस अवसर की साक्षी बनी रायपुर से आई चार पीढ़ियां


माता रानी के दर्शन करने संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल अपनी चार पीढ़ियों के साथ वहां मौजूद रहे, पुत्र डॉ अशोक व मनोज , पौत्र अंकित व श्लोक अग्रवाल, प्रपौत्र अथर्व और अंजनेया, पुत्री शशि,नाती प्रभात,आदित्य सहित पूरा परिवार इस अवसर के साक्षी बने।