Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत कराएं बैंकर्स - कलेक्टर, शासन की योजनाओं का लाभ निर्धारित समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने लोन मेला आयोजित करने के साथ ट्रेनिंग और वर्कशॉप गतिविधियां करने के दिए निर्देश

 कवर्धा कलेक्टर ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की ली बैठक कवर्धा । कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता म...

Also Read

 कवर्धा


कलेक्टर ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की ली बैठक

कवर्धा । कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिसमे पैसा सीधा हितग्राहियों के खाते में आता है। महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली गई है, इसमें कुछ हितग्राहियों का आधार सीडिंग नही हुआ है, ऐसे हितग्राहियों को प्राथमिकता देते हुए आधार सीडिंग की कार्रवाई करे। इस दौरान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए कबीरधाम जिले की संभाव्यता युक्त ऋण योजना को प्रस्तुत करने वाली पुस्तक का विमोचन किया।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है। इसमें हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए इसमें लगने वाला दस्तावेजों की पूरी जानकारी प्रदान करना जरूरी है। उन्होंने हितग्राहियों को अधिक से अधिक लोन उपलब्ध कराने के लिए लोन मेला आयोजित करने के साथ ट्रेनिंग और वर्कशॉप जैसे गतिविधियां भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के सीडी रेशियो 60 प्रतिशत से कम है उन बैंकों को सीडी रेशियों बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल लीड बैंक मैनेजर श्री जयंत तपादार, नाबार्ड श्री मनोज कुमार नायक सहित सभी बैंकों और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि शासन की अनेक महत्वकांक्षी योजना संचालित है। जिसमें हितग्राहियों को सब्सिडी प्रदान की जाती है। किसी भी हितग्राहियों द्वारा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बैंकों से ऋण की आवश्यकता होती है। बैंकों को शासन की योजना के लिए समन्वय के साथ कार्य करनी चाहिए। जिससे आसानी से ऋण प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका मूलक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें। समूह द्वारा लिए गए ऋण का एनपीए बहुत कम है। इसे ध्यान में रखते हुए समूह के कार्यों के लिए सहयोग करें। समूह के माध्यम से महिलाओं को अधिक रोजगार मिलता है।

कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में जितने लोगों का पंजीयन किया गया है, उनमें अधिक से अधिक लोगों का क्लेम होना चाहिए। योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लागू की गई है। लोगों को इसके बारे में जानकारी होना चाहिए। इसके लिए वर्क शॉप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किशोर, तरूण और शिशु वर्गों को लक्ष्य के अनुरूप अधिक ऋण प्रदान किया जाए।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा किहितग्राहियों द्वारा कोई भी लोन लिया जाता है उसके बारे में पूरी जानकारी देना चाहिए। लोन के नियम और उसके भुगतान के बारे में दिए गए निर्देशों से अवगत कराएं। जिससे बाद में कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी बैकर्स को शासन की योजनाओं का लाभ निर्धारित समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि बैकों से समन्वय बनाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराये। उन्होंने जिले में आरसेटी के तहत अधिक से अधिक प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए