दुर्ग दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा लोक सेवा केंद्रों की आकस्मिक जांच किए जाने के निर्देशानुसार आज दुर्ग एसडीएम ...
दुर्ग
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा लोक सेवा केंद्रों की आकस्मिक जांच किए जाने के निर्देशानुसार आज दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे और तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता नें अलग अलग स्थानों में संचालित लोक सेवा केंद्रों की आकस्मिक जांच की। एसडीएम मुकेश रावटे ने सुपेला स्थित लोक सेवा केंद्र और तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने तहसील ऑफिस दुर्ग स्थित लोक सेवा केंद्र की जांच की। तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र में अपनी पहचान छुपाकर आवेदक बनकर निवासी प्रमाण पत्र बनाने आवेदन पेश किया और उसमें लगने वाले दस्तावेजों और लगने वाले शुल्क के संबंध में पूछताछ किया। संचालक कौशिल्या और राकेश यादव ने निवास, जाती, इनकम सेटिफिकेट में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में सिलसिलेवार जानकारी दी। निर्धारित शुल्क के बारे में भी जानकारी उनके द्वारा दी गई। लोक सेवा केंद्र संचालक, दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे और तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता को नहीं पहचान पाए। जांच में लोक सेवा केंद्र में सेवाओं की सूची और निर्धारित शुल्क की जानकारी प्रदर्शित होना पाया गया। एसडीएम और तहसीलदार ने लोक सेवा केंद्र संचालकों को केंद्र में आने वाले आवेदकों से अच्छा व्यवहार रखने और आवश्यक दस्तावेज ही लगवाने हिदायत दी। अनावश्यक रूप से अनुपयोगी दस्तावेज न लगवाने की सलाह दी।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


