Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


संगीत विश्व विद्यालय के स्टूडेंस् ने अलग-अलग सांस्कृतिक विधा पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, सरस मेला में लोक संगीत, सुगम संगीत , कत्थक, सुफी गायन और योग नृत्य का हुआ अद्भूत संगम, सरस मेला में पद्मश्री एवं इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती ममता चन्द्राकर शामिल हुई

 कवर्धा कवर्धा,। कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित सरस मेले के नौवें दिन इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने...

Also Read

 कवर्धा









कवर्धा,। कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित सरस मेले के नौवें दिन इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति और रीति-रिवाजों पर आधारित अलग-अलग विधाओं पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सधे हुए बड़े कलाकारों की तरह संगीत विश्व विद्यालय के स्टूडेस् ने बिना झिछक के गीत-संगीत धून के साथ छत्तीसगढ़ की अलग-अलग विधाओं से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने  तालियों की गढ़गढ़ाहटों से सरस मेले में आए सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। सरस मेला के नौवें दिन के साँस्कृतिक मंच पर छत्तीसगढ़ की लोक पारम्परिक, लोक संगीत,सुगम संगीत, कत्थक, सुफी गायन और योग नृत्य का अद्भूत संगम देखने को मिला। वही विश्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसढ़ की नाचा संस्कृति पर आधारित सीता राम ले भैया..... जाए के बेरा होगे हे सीता राम ले ले... की  संगीत-गीतों के साथ सरस मेले का नौवे दिन की सांस्कृतिक आयोजन का विधिवत समापन किया।

सरस मेला का यह आयोजन छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के अथक प्रयासों और छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रलाय के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। सरस मेला का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले तथा देश के अलग-अलग राज्यों में काम करने वाले स्वसहायता समूहों को एक स्थान पर उनके द्वारा उत्पाद की गई सभी समाग्रियों को विक्रय के लिए एक आदर्श और सम्मान के साथ एक मंच प्रदान करना है। छत्तीसग़़ढ़ शासन द्वारा आयोजित इस सरस मेले में लगभग दौ सौ स्टॉल लगाए गए है। यह आयोजन दस दिन का था। 6 मार्च को इस सरस मेला का विविधव समापन होगा। सरस मेले में आठवें दिन तक अब तक 47 लाख रूपए से अधिक का व्यवसाय इस मेले में होनी की जानकारी दी गई है,समूहों का यह व्यवसाय अर्धशतक लाख का आकड़ा पार होने की पूरी उम्मीद जताई गई है।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल द्वारा सरस मेले में आने वाले सभी अतिथियों और कलाकारों को स्वागत और अभिनंदन किया जा रहा है। सरस मेले के नौवें दिन इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति तथा पद्श्री श्रीमती ममता चन्द्राकर विशेष रूप से शामिल हुई। उन्होंने सरस मेले का अवलोकन किया और नौ दिन के सभी सांस्कृतिक आयोजन को दर्शक दीर्घा में समापन तक बैठकर लोक-कलाकारों, स्कूली विद्यार्थियों और इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मनोबल बढ़ाया। जिला प्रशासन की ओर से नौ दिन के आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा जगत से जुड़े डॉ शशि कपूर परिहार, डॉ अतूल जैन, डॉ दिलिप सिंह, डॉ अजय बागड़े सहित श्री दानेश्वर परिहार, श्री रवि वर्मा, श्रीकांत उपाध्याय, श्री कैलाश शर्मा, श्री सुरेश चन्द्रवंशी, श्री नंदलाल चंन्द्राकर, श्री डोमन चन्द्रवंशी, श्री राजकुमार वर्मा, श्री कमलकांत नाबिक, श्री नवदीप सिंह चांवला विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विविधिव शुभारंभ किया। सरल मेले के नौवे दिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही श्री चैतन्य साहू, श्री शरीफ खान, श्री मानस साहू एवं सुश्री वर्षा साहू ने केरोके में गजल और हिन्दी फिल्म गानों की प्रस्तुति दी। कवर्धा के श्री राम खिलावन लांझेकर ने सुफी गायन कर सबकों को तलिया बजाने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथियों के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने सभी कलाकारों को स्मृति चिंन्ह भेंट कर सम्मानित किया