Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अगले दौर में अंसार क्लब की हुई एंट्री, नॉकआउट मैच में SER जमशेदपुर को हराया

  स्पोर्ट्स डेस्क. यूनाइटेड फुटबॉल एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित मजीद अहमद मज्जू सेठ ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवा...

Also Read

 स्पोर्ट्स डेस्क. यूनाइटेड फुटबॉल एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित मजीद अहमद मज्जू सेठ ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को अंसार क्लब, कामठी ने 3-2 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया. मिलिट्री मैदान, कामठी (नागपुर) पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में अंसार क्लब का सामना एसई रेलवे (हेडक्वार्टर) जमशेदपुर से हुआ. दोनों टीमों की ओर से शानदार खेल देखने को मिला, जिससे मैदान पर मौजूद दर्शकों को गोल देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

अंसार क्लब के खिलाड़ियों ने आक्रामक से एसई रेलवे की टीम पर दवाब बनाने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी और चौकन्ने गोलकीपरों ने विपक्षी टीमों के हमले को खारिज किया. रेफरी द्वारा लंबी सीटी मारे जाने तक दोनों टीमों को गोल करने में सफलता नहीं मिली और स्कोर 0-0 रहा, जिसके बाद मैच पेनल्टी किक में चला गया. पेनल्टी किक में अंसार क्लब के खिलाड़ियों ने एसई रेलवे से बेहतर प्रदर्शन किया. नतीजतन, अंसार क्लब ने एसई रेलवे पर 3-2 से करीबी जीत दर्ज की. विजेता टीम की ओर से मो. साद, शुभम और इब्राहिम खान को गोल करने में सफलता मिली जबकि एसई रेलवे के किसरू और एस. टोपनो ही गोल कर सके. इस जीत के साथ ही अंसार क्लब ने अगले दौर में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. 

मैच में कई मौके पर दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में नोकझोक करते हुए दिखें. मैदान पर खेल नियमों के उल्लंघन के लिए दोनों टीमों के कुल 7 खिलाड़ियों को रेफरी ने हवा में येलो कार्ड लहराकर चेतावनी दी. अंसार क्लब के अशद नजीम (28वें), मो. साद (43वें), मोईन खान (60वें) और कविश जाफरी (65वें) को पीला कार्ड मिला. वहीं, एसई रेलवे के टोपनो (41वें), एल. हंसदा (60वें) और गुंडुआ (72वें) को भी येलो कार्ड मिला.