नूपुर और Ira की शादी के हर एक मूवमेंट में लोगों की नजर है. शादी की कई तस्वीर अब सामने आने लगी हैं. इसमें संगीत से लेकर मेहंदी तक में की तस...
नूपुर और Ira की शादी के हर एक मूवमेंट में लोगों की नजर है. शादी की कई तस्वीर अब सामने आने लगी हैं. इसमें संगीत से लेकर मेहंदी तक में की तस्वीर सामने आई है, जिसमें कपल जमकर एंजॉय किया. दूल्हे का लुक लोगों को काफी इंप्रेस करने वाला रहा हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नूपुर लूंगी में अपनी दुल्हन के साथ डांस करते नजर आए हैं.सोशल मीडिया में इस वेडिंग की खूब चर्चा हो रही है. आज दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उदयपुर में चल रहे कार्यक्रमों में नौ जनवरी को संगीत रखा गया था. इस दौरान परिवार के साथ नूपुर और Ira ने जमकर मस्ती की. आमिर खान, किरण राव और आजाद का अंदाज काफी खास रहा. तीनों ने Ira के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी. वहीं, Ira और नूपुर का एक वीडियो और भी सामने आया है. जिसमें दोनों काफी फनी तरीके से डांस एंजॉय करते नजर आए हैं. नूपुर ने लुंगी पहनी है इसके अलावा भी और कई वीडियो सोशल मीडिया में सामने आए हैं. सामने आए वीडियो में दोनों अपने हाथों में मेहंदी लगाते हुए दिखे हैं इस रस्म को याद कर बनाए हैं. अब लोगों को इंतजार है उसे समय का जब दोनों की शादी की फोटो सामने आएगी.