दुर्ग छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा सिलाई मे निपुण महिलाओ एवं युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से उड़ान बुटीक का शुभारंभ एफ - ...
दुर्ग
छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा सिलाई मे निपुण महिलाओ एवं युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से उड़ान बुटीक का शुभारंभ एफ - पॉकेट, 11 बी मरोदा भिलाई मे किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे साथ ही कार्यक्रम मे विशेष अतिथि
उपस्थित हुए,सर्व प्रथम सभी अतिथियों ने, ललित चन्द्राकर जी विधायक दुर्ग ग्रामीण
मंच से सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की,, महिलाएं,,,
आत्मनिर्भरता की उड़ान भरते हुए छग उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा एक छोटा सा प्रयास ज़रूरत मंद महिलाओं को सशक्त बनाने किया गया है, जिसकी हर कोई तारीफ करते थक नही रहा,संस्था की संस्थापक अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है, और हम लगातार सफल भी हो रहे है,हमारे द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत से कार्य किए जाते हैं,इसी कड़ी में छग उड़ान नई दिशा संस्था द्वारा
बुटीक का शुभारंभ किया गया है,बहुत सी महिलाएं जो सिलाई का काम जानतीं है पर उनके लिए एक बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था कि वे अपने हुनर को दिखा सके, अब हमारी मास्टर ट्रेनर दीना सोनी के द्वारा उन महिलाओं को थोड़ा और अच्छा प्रशिक्षण देकर एक प्रोफेशनल सिलाई सिखा कर काम देंगे, इसके अलावा जो महिलाएं फाल पीकू काज बटन का काम जानतीं है वे घर पर साड़ी ले जाकर काम करेंगी,इस तरहा हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को काम दिला सके,
ज्यादा से ज्यादा आर्डर लेने की जिम्मेदारी
संस्था की सचिव अनिता वर्मा को सोपी गई है, हमारी संस्था मे
कोषाध्यक्ष दीपाली ,सह सचिव गायत्री साहु , कामिनी साहू, शशि मनीषा, सुशीला देशमुख का पुरा सहयोग मिला है