Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालक, नाबालिक बालक/बालिकाओं को वाहन चलाने देने वाले परिजन एवं तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले लापरवाह बुलेट चालक रहे सतर्क

 कबीरधाम  कबीरधाम यातायात पुलिस लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर करेगी सख्त कार्यवाही और चालान कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक ड...

Also Read

 कबीरधाम 




कबीरधाम यातायात पुलिस लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर करेगी सख्त कार्यवाही और चालान

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा यातायात शाखा प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया है। कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वाले वाहन चालकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे वाहन दुर्घटनाओं के आंकड़े भी काफी तेज गति से बढ़ रहें है। बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु लापरवाह वाहन चालको तथा तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालको एवं नाबालिक को वाहन चलने देने वाले परिजनों पर उचित वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ मोटरव्हीकल एक्ट की कार्यवाही भी अधिक से अधिक करें। जिससे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसी तारतम्य में आज दिनांक-03.01.2024 को यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के सिग्नल चौक में बुलेट के साइलेंसर चेंज कर तेज ध्वनि वाले साइलेंसर यूज करने वाले बुलेट चालको के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्यवाही की।इस दौरान विशेष तौर पर उन वाहनों की चेकिंग की गई, जो अपने बुलेट या अन्य वाहन में साइलेंसर लगा कर तेज ध्वनि वाले साइलेंसर से आवाज करते हुए गलियों की राउंड लगाते हैं।

नाबालिक वाहन चालक जो तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं, यातायात पुलिस के पकड़ में आए नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए दोबारा नाबालिक बालक बालिकाओं को वाहन चलने न देने हेतु निर्देशित कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


वाहन चेकिंग के दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चल रहे वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। लोग अपने वाहनों को लेकर इधर से उधर भागने लगे। वही यातायात के नियम का पालन करने वाले वाहन चालकों में यातायात पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान को देख कर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया गया।


उपस्थित शहर वासियों के द्वारा कहा गया, कि तेज ध्वनि विस्तारक वाले बुलेट और अन्य वाहनों के ध्वनि प्रदूषण से सभी काफी परेशान थे। इस अभियान से तेज आवाज वाले वाहन चालकों की शामत आ गई।


रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया, कि ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों एवं नाबालिक वाहन चालकों तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।