Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीयन,आधार कार्ड उपडेशन व आयुषमान कार्ड के लिए वार्डों में लग रहा शिविर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कार्यो को प्राथमिकता के साथ करें पूर्ण -आयुक्त

 दुर्ग दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्षेत्र के नागरिकों को पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करने के लिए निगम क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है। स...

Also Read

 दुर्ग


दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्षेत्र के नागरिकों को पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित करने के लिए निगम क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयोजित शिविर में आम नागरिकों को उनके वार्ड अथवा - मोहल्ले में ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आनलाइन पंजीयन,आधार - कार्ड अपडेशन व आयुष्मान कार्ड - 'बनाने व सुधार करने सुविधा दी जा - रही है। शिविर में अब तक पीएम - विश्वकर्मा योजना से लाभ लेने लोगों ने शिविर में पंजीयन कराया है। वहीं लोगों ने आधार अपडेशन भी कराया है।शिविर में लोगों ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाया है।नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय में कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में कर उन्हें लाभान्वित किया जाना है। कारीगरों की क्षमता, योग्यता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण पश्चात टूलकिट के लिए 15 हजार रुपये प्रदान किया जाना है। पंजीकृत हितग्राही जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। व्यापार को आगे बढ़ाने रियायती ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कार्यो को प्राथमिकता के साथ करें पूर्ण।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शहर के पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों एवं कारीगरों का पंजीयन ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर) के माध्यम से किया जा रहा है।पंजीयन उपरांत उन्हें परम्परागत व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण, अनुदान एवं ऋण से लाभान्वित किया जाएगा।बता दे कि शिविर ( 18 जनवरी ) को वार्ड क्रमांक वार्ड 13 तुलाराम आर्य कन्या उ.मा.शा,वार्ड 14 शा.प्रा.शाला सिकोला भाठा,वार्ड 15 शा०प्रा०शाला तितुरडीह कमांक 01 प्राथामिक शाला बरगद पेड़ के पास, वार्ड 16 शा.प्रा.शाला तितुरडीह कमांक 01 प्राथामिक शांला बरगद पेड़ के पास,( 19 जनवरी ) को इन वार्डो 17 शांति नगर दुर्गा चौक में,वार्ड 18 मानस भवन शक्ति नगर,वार्ड 19 दुर्गा मंच,आलू गोदाम,वार्ड 20 आदित्य नगर में ( 22 जनवरी )वार्ड 21 आदित्य नगर जोन कार्यालय,वार्ड 22 शिव मन्दिर गांधी चौक, वार्ड 23 हनुमान मंदिर गली नम्बर 3 दीपक नगर,वार्ड 24 किल्ला मंदिर विधा पीठ उ.मा.शा में किया जाएगा( 23  जनवरी ) को वार्ड 25 एवं 26 सुभाष प्राथमिक शाला में वार्ड 27 लक्ष्मी नारायण मंदिर में एवं वार्ड 28 यादव छात्रावास में ( 24 जनवरी ) वार्ड 29 यादव छात्रावास में वार्ड 30 मारवाडी विद्यालय वार्ड 30,वार्ड 31 सरदार वल्लभ भाई पटेल शा.प्रा.शा.अंग्रेजी माध्यम शनिचरी बाजार,वार्ड 32 दिगम्बर जैन मंदिर में ( 29 जनवरी )वार्ड 33 व 34 और 35 सरदार वल्लभ भाई पटेल शा.प्रा.शा.शनिचरी बाजार,वार्ड 36 मोहन बाल मंदिर में किया जाएगा।( 30 जनवरी ) को वार्ड 37 रूंगटा कॉलेज आफ साईस एण्डे टैकनोलॉजी गंजपारा,दुर्ग वार्ड 38 रूंगटा कॉलेज़ आफ साईस एण्डे टैकनोलॉजी गंजपारा, दुर्ग वार्ड  39 जे.आर. डी.शा.बहु.पू.मा.शा मे एवं वार्ड 40 सेठ सुराना कला एवं वा.महा.वि में किया जाएगा।