दुर्ग दुर्ग। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से प्राण प्रतिष्ठा उपरांत 25 जनवरी से 25 मार्च 202...
दुर्ग
दुर्ग। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से प्राण प्रतिष्ठा उपरांत 25 जनवरी से 25 मार्च 2024 के बीच स्पेशल ट्रेन के माध्यम से राम भक्तों का जत्था राम मंदिर दर्शन के लिए जाएगा।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि रामलला के दर्शन के इच्छुक भक्तगण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है और इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार 19 जनवरी को दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 1:00 बजे संभाग स्तरीय बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आहूत की गई है, जिसमें राम मंदिर दर्शन समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक और संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही प्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उक्त बैठक में अपेक्षित श्रेणी अंतर्गत प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, सांसदगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशी 2023, जिला भाजपा प्रभारी, जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला भाजपा महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, राम मंदिर दर्शन समिति के जिला संयोजक और सह संयोजक, तथा मंडल भाजपा अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है