दुर्ग दुर्ग, नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर आज प्रातः वार्डो मेें पहुॅचकर सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नागरि...
दुर्ग
दुर्ग, नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर आज प्रातः वार्डो मेें पहुॅचकर सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नागरिकों से रूबरू हो सफाई के संबंध में जानकारी लिये।इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,कुणाल,राहुल के अलावा स्वच्छता अमला मौजूद रहें।उन्होंने वार्डो में सफाई व्यवस्था का जायजा लिये, निरीक्षण उपरांत वार्डो में सफाई का अभाव पाये जाने एवं नागरिकों से रूबरू होने पर उनके द्वारा भी ठीक से सफाई करने के निर्देश के साथ कीटनाषक व दुर्गन्धनाषक दवाई का छिडकाव करने को कहा।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निरीक्षण के दौरान कहा अपने अपने वार्डो के सम्पूर्ण क्षेत्र की नियमित प्रतिदिन सफाई करवाकर, कचरा उठाकर कीटनाषक, दुर्गन्धनाषक दवाईयों का छिडकाव करवाया जाना सुनिष्चित करें।उन्होंने कहा सफाई कार्य में लापरवाही बरतने व अनुपस्थित रहने पर संबंधित सफाई कर्मी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करें। निगम सफाई अमला युद्ध स्तर पर सफाई करायी जाये।साथ ही नागरिकों सहित व्यवसायियों को से फिट बैक ले।आयुक्त द्वारा आज ग्रीन चौक पर स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई। खत्री किराना एवं जनरल स्टोर पर 500-500 की अर्थदंड की कार्यवाही की गई।उसके बाद वार्ड क्रमांक 12 पहुँचकर साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने संबंधित इंजीनियर से नाली निर्माण करवाने की बात कही।उन्होंने अधिकारियों से मॉर्निंग विजिट में सफाई व्यवस्था के साथ साथ निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान देने को को कहा।उन्होंने कहा अपने अपने प्रभार वार्डो के नालियों की संपूर्ण सफाई होने के बाद समय-समय पर नालियों की स्वच्छता पर नजर रखने व जहाँ कही भी कचरा एकत्र होने की स्थिति बनती है उसकी पुनः सफाई कराए जाने के निर्देश दिये


"
"
" alt="" />
" alt="" />


