*फरसगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी का प्रभार सुश्री कावेरी मरकाम को कोंडागांव. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ शासन के आदेश द्वारा केशकाल अनुविभागीय द...
*फरसगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी का प्रभार सुश्री कावेरी मरकाम को
कोंडागांव.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ शासन के आदेश द्वारा केशकाल अनुविभागीय दंडाधिकारी के प्रभार पर रहे डिप्टी कलेक्टर श्री शंकर लाल सिन्हा के स्थानांतरण उपरांत कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने उन्हें भारमुक्त करते हुए फरसगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी के प्रभार पर रहे डिप्टी कलेक्टर श्री अनिकेत साहू को केशकाल अनुविभागीय दंडाधिकारी का प्रभार सौंपा।
इसके साथ ही उन्होंने भू अभिलेख शाखा के प्रभार पर रही डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम को फरसगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी का प्रभार सौंपा गया।