Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिले में सतत निगरानी एवं समन्वय के लिए अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी नियुक्त, नागरिकों के सहायता के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थापित, पुलिस कन्ट्रोल रूम मोबाईल नंबर-9479192499 है

 कबीरधाम कबीरधाम जिले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा कालाबाजारी की रोकथाम एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का रखरखाव के लिए करेंगे सतत निगरा...

Also Read

 कबीरधाम



कबीरधाम जिले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा कालाबाजारी की रोकथाम एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का रखरखाव के लिए करेंगे सतत निगरानी

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा कालाबाजारी की रोकथाम एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का रखरखाव के लिए जिले में सतत निगरानी एवं समन्वय के लिए अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके साथ ही जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में संचालित पेट्रोल, डीजल पम्पो एवं घरेलू एलपीजी एजेन्सियों पर सतत् निगरानी एवं समन्वय कर वर्तमान में उपलब्ध स्टॉक पर निगरानी कर यह सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए है। इसके लिए संबंधित तहसीलदार, खाद्य निरीक्षकों को इस दल में शामिल किया गया है और उनके संपर्क नंबर भी साझा किया गया है। संबंधित अधिकारियों के नाम एवं उनके संपर्क नंबर इस प्रकार है। जिले के नागरिको के लिए सहायता के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। पुलिस कन्ट्रोल रूम का मोबाईल नंबर-9479192499 जारी किया गया है।

कवर्धा विकासख्ांड के लिए तहसीलदार श्री उपेन्द्र किण्डो-8819936330, रविन्द्र कुर्रे-7999865317, सहा. खाद्य अधिकारी श्री ओंकार सिंह ठाकर-8319211909, खाद्य निरीक्षक सुश्री निधि वर्मा-6266076683, श्री खेमराम-8225957556, विकासखंड बोड़ला के लिए तहसीलदार श्री प्रमोद चंद्रवंशी-9399720449, श्री जयेष कंवर-8770348527, खाद्य निरीक्षक श्री अमित कुमार द्विवेदी-7000289195, पंडरिया विकासखंड के लिए तहसीलदार श्री सुनील सोनपिपरे-8770790619, श्री भूपेष चंद्राकर-8319059421, सहा. खाद्य अधिकारी श्री अनिल वर्मा-9131674976, खाद्य निरीक्षक श्री आकाष भूतड़ा-9981299774, श्री हिमांषु केशरवानी-7697000075, सहसपुर लोहारा तहसील के लिए तहसीलदार श्री विवेक कुमार गोह-9300002133, सहा. खाद्य अधिकारी श्री ओंकार सिंह ठाकर-8319211909, खाद्य निरीक्षक सुश्री अनामिका ठाकुर-7898936545 है।