भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े और ऐतिहासिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सत्र की शुरुआत 5 जनवरी से होने जा रही है, इस बार घरेलु क्रिके...
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े और ऐतिहासिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सत्र की शुरुआत 5 जनवरी से होने जा रही है, इस बार घरेलु क्रिकेट के इस महाकुंभ कुल 38 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी.
Ranji Trophy 2024: 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा. रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में सौराष्ट्र की टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था, जिसके बाद वह अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से इस बार मैदान पर खेलने उतरेंगे. सौराष्ट्र की टीम अपना पहला मुकाबला इस सीजन झारखंड के खिलाफ खेलेगी.5 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में गुजरात का सामना जहां तमिलनाडु की टीम से होगा तो वहीं कर्नाटक बनाम पंजाब और हरियाणा बनाम राजस्थान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। गतविजेता सौराष्ट्र की टीम को इस बार मजबूत टीमों के साथ एक कठिन ग्रुप में रखा गया है, जिसमें उनके साथ विदर्भा और हरियाणा की टीमें भी हैं. इसके अलावा ग्रुप-बी की बात की जाए तो इसमें आंध्रा, आसाम के अलावा पिछले सीजन उपविजेता रहने वाली बंगाल की टीम भी है.