कबीरधाम कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधीकारी एवं थाना, चौकी प्रभारीयो को अपने अपने थाना, च...
कबीरधाम
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधीकारी एवं थाना, चौकी प्रभारीयो को अपने अपने थाना, चौकी क्षेत्र में असमाजिक तत्वो के विरुध्द सक्त, उचित व वैधानिक कार्यवाही करते हुये अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गाँजा, प्रतिबंधित नशीली दवाईयो के बिक्री तथा, जुआ सट्टा जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने सक्त निर्देश दिया गया है। जिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्ग दर्शन में थाना कुकदुर पुलिस टीम के द्वारा अवैध धन अर्जित करने के नियत से कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रखकर बिकी करते आरोपी भादुराम पिता बुध्दसिंह मरावी उम्र 37 वर्ष साकिन अमलीटोला, बदना थाना कुकदुर को चार हजार मि०ली० महुआ शराब किमती 400/- रूपये व बिकी रकम 200/- रूपय को गवाहो के समक्ष कब्जा पुलिस लेकर आरोपी के विरूध्द थाना कुकदुर में अपरध क० 01/2024 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया गया साथ ही आरोपी लतेल पिता झाडीराम मेरीवी उम्र 35 वर्ष साकिन अमलीटोला बदना थाना कुकदुर जिला कबीरधाम को अवैध धन अर्जित करते अवैध मादक शराब का बिकी करते रंगे हाथो पकडा गया जिसके कब्जे से 3000/- मि0ली0 लीटर महुआ शराब किमती 300/- रूपय व बिकी रकम 300/- रूपय जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना कुकदुर में अपरध क० 02/2024 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । आरोपी सुधउ पिता छोटेलाल मेरावी उम्र 25 वर्ष साकिन अमलीटोला बदना थाना कुकदुर को अवैध धन अर्जित करने के नियत से कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रखकर बिकी करते पकडा गया जिसके कब्जे से 2500 मि0ली0 लीटर महुआ शराब किमती 250/- रूपय व बिकी रकम 200/- रूपय को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना कुकदुर में अपरध क० 03/2024 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है