भिलाई। असल बात न्यूज़।। कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में स्वरूपानंद महाविद्यालय से ...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में स्वरूपानंद महाविद्यालय से श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, के कुशल नेतृत्व में टीम छत्तीसगढ़ ने अपना अनूठा प्रदर्शन किया l
विश्व प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य तथा जनजातीय नृत्य एवं गीत जैसे पंथी, करमा, सुआ, देवी जसगीत, गेड़ी तथा पंडवानी के बेहतरीन प्रस्तुतीकरण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया l सभी राज्यों के पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फैशन शो में भी टीम छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया l इसके अलावा टीम छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा को राष्ट्रीय मंच से सराहा गया l क्षेत्रीय निदेशक, पश्चिम बंगाल तथा सभी कंटिजेंट लीडर्स ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा की प्रशंसा करते हुए शोभा यात्रा के दौरान संयुक्ता पाढ़ी को ध्वजारोहण करने का सम्मान प्रदान किया l जय जोहार से दिन की शुरुआत के साथ सातों दिवस टीम छत्तीसगढ़ ने हर गतिविधि में अपना ऐसा रंग जमाया कि भारतवर्ष के 15 प्रतिभागी राज्यों ने खुले दिल से नारा लगाया "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया" l भेंट स्वरूप संयुक्ता पाढ़ी ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ विनय कुमार को छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो प्रदान की l अपने कुशल नेतृत्व तथा निर्देशन के लिए छत्तीसगढ़ी कंटिजेंट लीडर संयुक्ता पाढ़ी को राष्ट्रीय मंच में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, तथा उत्तरीय से सम्मानित किया गया l
डॉ. अरुणा पलटा, कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, डॉ. आर.पी.अग्रवाल, विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक, रा.से.यो., समस्त विश्वविद्यालय अधिकारियों तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने संयुक्ता पाढ़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी l


"
"
" alt="" />
" alt="" />


