भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस कॉलेज, रुआबांधा भिलाई में छात्रों और प्राध्यापक में जागरूकता पैदा करने के लिए यौन उत्पीड़न निवारण प...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस कॉलेज, रुआबांधा भिलाई में छात्रों और प्राध्यापक में जागरूकता पैदा करने के लिए यौन उत्पीड़न निवारण पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शबनम खान द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । सेंट थॉमस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेम्स मैथ्यू द्वारा सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनने की बात पर बल दिया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कुमारी मनाल नसीम, लीगल अस्सिटेंट, प्राइम लीगल, बैंगलोर ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया । उन्होंने यौन उत्पीड़न क्या होता है ? इसके क्या प्रभाव होते हैं एवं इसके लीगल प्रोविजन क्या है तथा कानूनी कार्यवाही कौन-कौन सी होती हैं के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।
उन्होंने अपने व्याख्यान में स्वयं द्वारा किए गए कुछ केस स्टडी पर विचार प्रस्तुत किया एवं यौन उत्पीड़न के रोकथाम के लिए अपने स्वयं के केस अनुभव को साझा किया। सभी छात्रों एवं प्राध्यापकों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान की । कार्यक्रम की सह-संयोजक डॉक्टर शीजा वरकी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । डॉक्टर अपर्णा घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । समिति के अन्य सदस्य डॉ चंदा वर्मा डॉ एवं रीमा देवांगन ने भी कार्यक्रम के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


