दुर्ग। असल बात न्यूज़।। यहां कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दी है जिसमें सवार तीन लोग घायल ह...
दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
यहां कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दी है जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना थाना कुम्हारी कल शाम को लगभग19:53 बजे, कुम्हारी चौक के समीप अहिवारा रोड पर हुई है। बताया जा रहा है कि में ट्रक क्रं. सीजी 04 एलएस 2029 ने एक्टिवा स्कूटी क्रं. सीजी 04 पीएल 2878 को ठोकर मार दी ।
घटना में कुम्हारी थाने के डायल 112 के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरव्ही) द्वारा तत्काल घटना स्थल में पंहुचकर घायलो को शासकीय अस्पताल कुम्हारी में ईलाज हेतू भर्ती कराया है। ईआरव्ही स्टाफ आर. 121 देवप्रकाश वर्मा, आर. राकेश यादव क्रं. 896 एवं ईआरव्ही चालक सतीश जोशी आई डी नं. 311 द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।