भिलाई। असल बात न्यूज़।। संत थॉमस महाविद्यालय की शोध गतिविधियों की संवर्धन समिति [कोपरा], द्वारा फंडिंग एजेंसीज एवं प्रभावी शोध रुपरेखा के...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
संत थॉमस महाविद्यालय की शोध गतिविधियों की संवर्धन समिति [कोपरा], द्वारा फंडिंग एजेंसीज एवं प्रभावी शोध रुपरेखा के लेखन पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. डॉ. बाबासाहेब रघुनाथ संकपाल, प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान विभाग, विस्वेश्वराया नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, [ वि.एन.आई.टी] नागपुर, अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
. प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेम्स मैथयुस, ने अतिथि वक्ता डॉ. बाबासाहेब रघुनाथ संकपाल का गर्म जोशी से स्वागत किया. डॉ. अमित ताम्रकार, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष, ने अतिथि का संशिप्त परिचय प्रस्तुत किया. फंडिंग एजेंसीज एवं प्रभावी शोध रुपरेखा पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए, डॉ. बाबासाहेब रघुनाथ संकपाल ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न फंडिंग एजेंसीज की जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने शोध रूपरेखा के प्रभावी लेखन की विभिन्न तकनीकों का भी विशेष रूप से उल्लेख किया. इस व्याख्यान द्वारा प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों को शोध में वर्तमान प्रचलन की जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम का समापन डॉ. सोनिया पोपली, संयोजक, कोपरा, ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।