दंतेवाड़ा. पीठासीन अधिकारी पर एक मतदाता ने लिखित में शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है. मतदाता का कहना है कि अधिकारी मतदताओं को अंदर जा...
दंतेवाड़ा. पीठासीन अधिकारी पर एक मतदाता ने लिखित में शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है. मतदाता का कहना है कि अधिकारी मतदताओं को अंदर जाने के बाद मतदान कक्ष में कह रहे थे कि, सेकंड में दबाओ, सेकंड में.
बता दें कि, भांसी बाजार पारा बूथ क्रमांक 113 में पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में वोट कराने मतदाताओं पर दबाव बना रहा था. मतदाता चमरू राम भोगामी ने तत्काल इसकी लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.