Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सत्ता पाने महिलाओं के साथ जुमेलेबाजी कर रही भाजपा, महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक समझकर उनकी भावनाओं से खेल रही है भाजपा, पाटन की महिलाएं भाजपा के लालीपाप को अच्छे से समझ चुकी है उनके झांसे में आने वाली नहीं है

पाटन,दुर्ग सेलुद, पाटन कांग्रेस नेता आशीष वर्मा ने कहा कि पाटन में मतदाता कांग्रेस के विकास व जनहित की योजनाओं से लाभान्वित हो रही है इस कार...

Also Read

पाटन,दुर्ग








सेलुद, पाटन कांग्रेस नेता आशीष वर्मा ने कहा कि पाटन में मतदाता कांग्रेस के विकास व जनहित की योजनाओं से लाभान्वित हो रही है इस कारण पाटन से श्री भुपेश बघेल को विधायक के साथ मुख्यमंत्री बनाने आतुर दिखाई दे रही है ।लेकिन पाटन में हार को देखते हुए भाजपा कर रही है महिलाओं के साथ जुमेलेबाजी भाजपा के इस जुमेले बाजी में कोई भी महिला आने वाली नहीं  है क्योंकि पहले भी भाजपा महिलाओं के वोट पाने के लिए बहुत बार जुमेलेबाजी कर चुकी है सरकार बनते ही महिलाओं से किये गये ये सारे वादे भाजपा सरकार भुल जाती है । वर्तमान स्थिति में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर घूमकर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवा रहे है यह  योजना वोट पाने के लिए  केवल जुमला ही है ये केवल चुनाव में फायदे लेने के लिए किया जा रहा है।और अपनी हार से घबराकर ऐसे योजना के माध्यम से सिर्फ महिलाओं का वोट प्राप्त करना है।

  भाजपा महिलाओं को लगातार ठगने का काम किया है उसी जुमला में से एक ये भी है। जब छत्तीसगढ में पंद्रह साल भाजपा की सरकार थी तब क्यों ऐसे घोषणा नहीं किये गये अब जब छत्तीसगढ में सत्ता से दुर है तब शाम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर सिर्फ सत्ता प्राप्त करना मुख्य लक्ष्य हो गया है । ईडी काम नहीं आने पर अब घर घर जाकर महिलाओं का वोट पाने अब फार्म भरवा कर महिलाओं को झांसा में लेने का कार्य कर रही है।

        रमन सरकार  के समय गांव गांव  में महिला पुलिस गठित किए थे जिसमे इन लोगो ने वादे किए थे की हर महिला को 1000 रुपए महीना  मिलेगा सरकार बनने के कुछ दिनो तक सरकार यह राशि महिलाओं को दिया फिर यह घोषणा भी भुल गई और किसी को अब लाभ नहीं मिल रहा है*

         जनधन खाता खुलवाया गया जिसमे बोले की प्रत्येक के खाते में 10000 आएगा जो केवल जुमला रह गया।बल्कि बैंकों में खाते खोलने चक्कर लगाते रहे और उनमे उनका समय और पैसा भी गया लेकिन सरकार बनने के बाद लाभ नहीं मिला उल्टा बैंकों द्वारा सुविधाओं के नाम जमा में से कुछ राशि काट ली जाती है। केन्द्र में सरकार बनाने के लिए 2014 में चुनाव के पहले मोदी जी ने सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएगा जो किसी के खाते में नही आया।और देश के गृहमंत्री से पत्रकार लोग सवाल पुछते है तो सीधे यह जुमला है करके बोल देते है। ऐसे ही ये प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना ,फ्री सिलाई मशीन योजना, फ्री आटा चक्की वितरण योजना, लाडली बहना योजना, नारी सम्मान योजना सखी ,वन स्टॉप सेंटर योजना, आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना ,सब बहुत से भाजपा सरकार ने घोषणा किया था जिसमें शुरुआत करने के बाद बंद हो गया आंशिक फायदा हुआ या सरकार बनने के बाद शुरु ही नहीं हुआ।

               ऐसे ही यह  महतारी वंदन योजना के बारे में जो अफवाह फैलाया जा रहा है । जो महिलाओं के वोट पाने के लिए केवल एक जुमला है,ये सभी घोषणाएं ठीक वैसे ही है जैसे पूर्व में किए गए घोषणाएं जुमला था।इनके बहकावे में पाटन विधानसभा की महिलाएं आने वाली नहीं है