Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बारनवापारा अभयारण्य से बायसन को कोरिया स्थित गुरु घासीदास नेशनल पार्क में शिफ्ट करने की तैयारी में वन विभाग

  पिथौरा।   बलौदाबाजार स्थित बारनवापारा अभयारण्य से बायसन को कोरिया स्थित गुरु घासीदास नेशनल पार्क में शिफ्ट करने की तैयारी में वन विभाग जुट...

Also Read

 पिथौरा। बलौदाबाजार स्थित बारनवापारा अभयारण्य से बायसन को कोरिया स्थित गुरु घासीदास नेशनल पार्क में शिफ्ट करने की तैयारी में वन विभाग जुटा है. इस काम को अंजाम देने के लिए अंबिकापुर से 2 कुमकी हाथियों को बारनवापारा अभयारण्य लाया गया है.जंगल की परिस्थितिकी को संतुलित बनाए रखने के लिए जानवरों को एक अभयारण्य से दूसरे अभयारण्य शिफ्ट किया जाता रहता है. इस कड़ी में सालों पहले दिल्ली और कानन पेंडारी, बिलासपुर से काले हिरणों को बारनवापारा अभयारण्य में शिफ्ट किया गया था. अब बारनवापारा अभयारण्य से बायसन को कोरिया स्थित गुरू घासीदास नेशनल पार्क मे छोड़ने की तैयारी चल रही है.

बलौदाबाजार डीएफओ मंयक अग्रवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि बारनवापारा अभयारण्य से 40 से 45 बायसन को कोरिया स्थित गुरु घासीदास नेशनल पार्क में छोड़ने की तैयारी चल रही है. दो कुमकी हाथी पहुंच चुके हैं. इन हाथियों के जरिए बायसन को रेसक्यू कर कोरिया के नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा. अभी दोनों कुमकी हाथियों को जंगल में घुमाकर क्षेत्र से अवगत कराया जा रहा है.