भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के द्वारा ज़रूरतमंद व्यक...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के द्वारा ज़रूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कपड़ा वितरित किया गया।
इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं ने संध्याकालीन के समय दुर्ग रेलवे स्टेशन, सेक्टर 9 हॉस्पिटल एवं हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले ज़रूरतमंद व्यक्तियों को सर्दी के मौसम में पहने हेतु वस्त्र वितरण किया। इस कार्य में महाविद्यालय की प्राचार्य डा अलका मेश्राम के मार्गदर्शन में समस्त प्राध्यापकों ने अपने घरों से वितरण करने हेतु वस्त्र एवं आवश्यक सामग्रियां राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो कि स्वयं सेविकाओं को उपलब्ध कराया एवं समस्त प्राध्यापक के द्वारा क्लॉथ डोनेशन कार्य की सराहना की गई एवं अपना सहयोग प्रदान किया।