Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एमजीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के दो दिवसीय फेस्ट 2023 का समापन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।      एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल जनवृत- 4 बी एस सिटी में एमजीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 9वां मार थीयोडोसियस  अंतर...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।     

एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल जनवृत- 4 बी एस सिटी में एमजीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 9वां मार थीयोडोसियस  अंतर विद्यालय फेस्ट 2023 का समापन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बी .के  तिवारी, अधिशासी निदेशक, सेल ,बोकारो स्टील प्लांट उपस्थित थे।

अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत फादर रेजी. सी वर्गीस प्राचार्य  एम जी एम स्कूल ने किया।स्कूली बच्चों ने स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत किया।सम्मानित अतिथि के रूप में श्री भागीरथ समय,  अर्जुन पुरस्कार विजेता तथा विशप परम पूज्यनीय  एलेक्सीयोस  मार  यूसीबियस मौजूद थे।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में  यू.के सिंह  प्रबंधक सेल, बोकारो स्टील प्लांट तथा डॉक्टर फादर जोशी वर्गीस एमजीएम ग्रुप के शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको हर नई चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए, साथ ही समय प्रबंधन को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए ताकि आप सफल हो सकें।

वही सम्मानित अतिथि श्री भागीरथ समय ने  बच्चों को खेल के क्षेत्र में सफलता पाने की रहस्य से परिचय कराया।परिणाम कुछ इस प्रकार रहे।

  ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब---321 अंकों के साथ एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो ने जीता।  उपविजेता के रूप में 273 अंकों के साथ एमजीएम राउरकेला ने जीता।  -तीसरे स्थान पर 193 अंकों के साथ एमजीएम भिलाई सेक्टर 6 रहा।।

-वही दूसरी और ,  स्पोर्ट्स  विजेता 173 अंकों के साथ एमजीएम बोकारो, स्पोर्ट्स रनर ऑफ 147 अंकों के साथ एमजीएम राउरकेला, कल्चरल विजेता 61 अंकों के साथ एमजीएम बोकारो, और कल्चरल रनर अप 50 अंकों के साथ एमजीएम राउरकेला ने जीतहासिल की।

  अन्य विद्यालयों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।

  इस फेस्ट में सात राज्यों के 23 स्कूल के प्रतिभागियों ने लगभग 51 प्रतियोगिता  में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें कविता वचन, भाषण, निबंध लेखन, लोगो डिजाइनिंग, साइंस मॉडल, समूह गान, समूह नृत्य,  तथा खेलकूद टग आफ वार शामिल रहे।

 मौके पर फादर एंथोनी स्वामी प्राचार्य डिनोबली स्कूल चंद्रपुरा, ए.एस गंगवार प्राचार्य डीपीएस बोकारो , श्री सोमेन  चक्रवर्ती  प्राचार्य जीजीपीएस बोकारो,

फादर मैथ्यू थॉमस प्राचार्य संत मैरी स्कूल बोकारो, राखी बनर्जी उप प्राचार्या एमजीएम स्कूल बोकारो, एन्सी वर्गिस शैक्षणिक प्रभारी एमजीएम बोकारो, गोपाल ठाकुर,

ऑफिशियल एवं रेफरी  रमेश बाबू ,दीनदयाल, लीलधारी ,रवि हेंब्रम, रोहित कुमार, संजू कुमारी ,हिना खातून, नौशाद आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।  इस अवसर पर सभी शिक्षक- शिक्षिका तथा खिलाड़ियों के साथ-साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन फादर डॉक्टर जोशी वर्गीज शिक्षा पदाधिकारी एमजीएम ग्रुप आफ स्कूल ने दिया।