Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिला रायपुर के हावड़ा-मुंबई रेल लाईन के बीच 805/24-26 कि.मी. पर डुमरतालाब के पास फुट ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन - विकास उपाध्याय

रायपुर रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज मोहबा बाजार-डुमरतालाब मार्ग पर स्थित रेलवे की बंद समपार फाटक में आम जन...

Also Read

रायपुर



रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज मोहबा बाजार-डुमरतालाब मार्ग पर स्थित रेलवे की बंद समपार फाटक में आम जनता को प्रतिदिन हो रही असुविधा से राहत दिलाने 2 करोड़ 87 लाख 70 हजार रूपये की लागत से फुट ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि मुंबई हावड़ा रेलवे ट्रैक के दोनों ओर विद्यालय, व्यवसायी केन्द्र एवं घनी आबादी स्थित है, जो रेलवे ट्रैक को पार करते हुये प्रतिदिन इस मार्ग का उपयोग करते थे, जिसके कारण अप्रिय दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी एवं कुछ महिनों पूर्व ही संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने निरीक्षण किया था और डुमरतालाब महोबा बाजार टाटीबंध क्षेत्रवासियों द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर बताये गए परेशानी पर कि आसपास के रहवासी एवं स्कूली बच्चे जो रेलवे फाटक बंद किया गया है उस पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि उनका समय बचे जनता की इस मांग को तुरंत संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील विधायक विकास उपाध्याय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रिज पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं रेलवे के अधिकारियों को स्थल पर बुलाकर निरीक्षण किये थे और इसे जल्द से जल्द निर्माण करने निर्देशित भी किये थे। जिस पर प्रशासकीय स्वीकृति पश्चात् अधिकारियों से चर्चा कर डुमरतालाब ,टाटीबंध, महोबा बाजार, सरोना के लगभग 50000 जनता की परेशानियों को देखते हुए भूमि पूजन कर शीघ्र निर्माण कार्य कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।


विधायक विकास उपाध्याय ने बातया कि उक्त फुट ओव्हरब्रिज निर्माण हेतु 287.70 लाख (दो करोड़ सत्यासी लाख सत्तर हजार रूपये) की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, जिस फुट ओव्हर ब्रिज की लंबाई 32.00 मीटर एवं चौड़ाई 3.25 मीटर है। आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ उनके प्रतिनिधि मोइज हुसैन, रामगुलाल साहू, जैनलता धीवर, भजन साहू, बंशीलाल बाघमार, मानसिंह साहू, हेमन्त साहू, पप्पू शर्मा, सुरेश साहू, शेष नारायण सैनिक मनोहर सैनिक, जे एल धीवर, दीपक साकरवाड़े, दिलीप टंडन, विष्णु साहू, आमिर खान, बबलू दीप, शंकर बघेल एवं काफी संख्या में महिलाएँ भी सम्मिलित हुईं।