दुर्ग । असल बात न्यूज़।। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की आंत्रप्रिन्योरषिप सेल एवम इन्क्यूबेषेन से...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की आंत्रप्रिन्योरषिप सेल एवम इन्क्यूबेषेन सेंटर के एडवायजरी बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गयी। इस एडवायजरी बोर्ड में प्रदेश के अत्यंत सफल उद्यमियों जैसे-श्री हरीष सक्सेना, सीजीएम, डिस्ट्रिक ट्रेड एण्ड इन्डस्ट्री सेंटर, दुर्ग श्री अमित श्रीवास्तव सीईओ मेटेक्स ग्रुप आफ कंपनी भिलाई श्री एसके मोहंती, मोहंती, एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर,दुर्ग श्री गिरीश टैंक मैनेजिंग डायरेक्टर , एसआरटी गु्रप ऑफ एग्रो इण्डस्ट्रीज फुण्डा, रायपुर, श्री राकेष अस्थाना, रिटायर्ड जीएम,कराने में मदद करेंगे।
कार्यक्रम में देवाशीष गुप्ता ने सुझाव दिया कि उद्यमिता के क्षेत्र में छात्रों को लाने के लिए हमें वैश्विक प्रतियोगिता के अनुसार उन्हें तैयार करना होगा। उन्होंने छात्रों में वैश्विक सोच एवं कौशल विकसित करने पर जोर दिया। राकेश स्थानांतरण में सुझाव दिया कि बीएससी की कक्षा में प्रारंभ से ही इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट करनी चाहिए जिसमें विद्यार्थी में अंतिम वर्ष तक संपूर्ण कौशल का निर्माण हो सकेगा।
इस बैठक में एडवायजरी बोर्ड के सदस्यों की अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉ. अंषुमाला चन्दनगर, डॉ. सतीष कुमार सेन, डॉ. श्वेता पाण्डेय, डॉ. अलका मिश्रा, डॉप्रदीप जांगड़े एवम डॉ. लतिका ताम्रकार उपस्थित रहेें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने किया।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


