भिलाई । असल बात न्यूज़।। राष्ट्रीय महिला आयोग (एन.सी.डब्ल्यू), भारत साकार के तत्वावधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ई.डी.आई.आई.) ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एन.सी.डब्ल्यू), भारत साकार के तत्वावधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ई.डी.आई.आई.) अहमदाबाद द्वारा एक दिवसीय निशुल्क उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम 08 सितंबर 2023 को इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इसमें 50 महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरीश सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र दुर्ग, ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न शासकीय योजना, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सिपी दूबे(प्रतिष्ठित उद्यमी) ने सफल महिला उद्यमी के गुण एवं श्री डॉ. कैलाश शर्मा, प्रभारी प्राचार्य उदयमिता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित किया । रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री दीपक पटेल, संचालक बैंक ऑफ बड़ौदा आर.सेटी. ने उद्यमशीलता एवं सफल उद्यमी के गुण श्री अतुल सिंह, संचालक जन शिक्षण संस्थान रायपुर, ने महिलाओं के लिए उभरते व्यावसायिक अवसर महिला उद्यम की प्रमुख चुनौतियाँ और उनके उपाय तथा श्री सौरभ गांधी प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया सुपेला शाखा ने वित्तीय साक्षरताए बैंकिंग मुद्दे और स्टैंडअप इंडिया के बारे में जानकारी दी I
इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ई.डी.आई.आई.) अहमदाबाद के रायपुर शाखा के आजीविका विशेषज्ञ शीबा रॉबर्ट्स, गुणेश्वरी साहू, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र , श्री दिनेश सोनी सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य संकाय) एवं विभागाध्यक्ष प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ,इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, वैशाली नगर, अमृतेष शुक्ला (सहायक प्राध्यापक), श्री अजय कुमार मनहर (सहायक प्राध्यापक) तथा श्री अविनाश शर्मा बैंक ऑफ इंडिया सुपेला शाखा से उपस्थित रहे।