रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर की गायनोलॉजिस्ट,बिलासा नगरी की बेटी और बेलतरा विधानसभा में पली-बढ़ी डॉ. आकांक्षा साहू न...
   रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर की 
गायनोलॉजिस्ट,बिलासा नगरी की बेटी और बेलतरा विधानसभा में पली-बढ़ी डॉ. 
आकांक्षा साहू ने सेवा भाव की मिशाल पेश की है दरअसल गंभीर अवस्था में एक 
प्रसव पीड़ित महिला को एम्स रायपुर लाया जा रहा था लेकिन बेहद ही कमजोरी के 
कारण उनकी स्थिति खराब हो रही थी जैसे ही इस बात की जानकारी डॉ. आकांक्षा 
साहू को हुई उन्होंने तुरंत ही बिना देरी के न केवल एम्बुलेंस तक पहुँची  
अपितु एम्बुलेंस के अंदर जाकर उस महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जिससे 
जच्चा और बच्चा को सही समय पर  उचित  ईलाज मिल पाया और दोनों एकदम स्वस्थ 
और सुरक्षित है। डॉ. आकांक्षा साहू के इस प्रयास से दो लोगों का  जीवन 
सुरक्षित हो पाया है लोगों के द्वारा इस सेवा भाव के लिये डॉ. आकांक्षा 
साहू की खूब प्रशंसा की जा रही है साथ ही संबंधित परिवार के सदस्यों ने 
धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि जशपुर जिले के कलेक्टर के द्वारा 
जिले के अति पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया 
था जिसमें डॉ. आकांक्षा साहू के कामों की प्रशंसा हुई थी और कलेक्टर के साथ
 जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया था साथ ही बेलतरा क्षेत्र के सैकड़ों 
गाँवों में भी डॉ. आकांक्षा साहू ने स्वास्थ्य शिविर के द्वारा लोगो की 
सेवा की है। इस नेक कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा की है साथ ही उनके 
उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
 
  
  



"
"
" alt="" />
" alt="" />


