दुर्ग। रविवार को भाजपा चंडी शीतला मंडल द्वारा हेल्पिंग हैंड एवं आरोग्य भारती दुर्ग के सहयोग से मोहन नगर, दुर्ग स्थित मंगल भवन में स्वास्थ्य...
दुर्ग। रविवार को भाजपा चंडी शीतला मंडल द्वारा हेल्पिंग हैंड एवं आरोग्य भारती दुर्ग के सहयोग से मोहन नगर, दुर्ग स्थित मंगल भवन में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शंकराचार्य हॉस्पिटल के डॉ. राहुल गुलाटी और डॉ. मानसी गुलाटी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम में डॉ. गुंजा पिंचा, डॉ.राजत्व जैन, डॉ. अभिषेक महोबिया, डॉ. अमित जाग्यसी, रवि देवांगन, अजय कश्यप, विनीता गुप्ता, सुप्रिया साहू द्वारा सभी प्रकार की आम बीमारियों की जाँच, परामर्श, दवा वितरण की निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति में नर सेवा को ही नारायण सेवा माना गया है और निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से जन सेवा का जो कार्य चिकित्सकों के सहयोग से किया गया है वह नारायण सेवा के ही बराबर है। चिकित्सा शिविर के पश्चात जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने ग्राम अंजोरा स्थित निषाद समाज के सम्मेलन में कहा कि भगवान निषाद राज गुहा ने भगवान श्रीराम को नाव से गंगा पार लगाया और बदले में उनसे कोई मोल न लेकर पूरे मानव जाति को जीवन रूपी भव सागर से पार लगाने वरदान मांगा। निषाद समाज परोपकार और निस्वार्थ सेवा का प्रत्यक्ष उदाहरण है। निषाद समाज संगठित और जागृत समाज है। सनातनी मंच के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा में शामिल होकर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को जीवन कठिनाइयों और चुनौतियों के बीच कैसे मार्ग निकालना है यह संदेश दिया। गीता के वाचन द्वारा संपूर्ण मानव सभ्यता को निराशा से निकल कर सकारात्मक जीवन जीने का मार्ग दिखाया। सनातन संस्कृति के पूज्य भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा का आयोजन पूरे शहर को कृष्णमय बनाता है। स्वास्थ्य शिविर में भाजपा ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, ज़िला महामंत्री ललित चन्द्राकर, विधानसभा विस्तारक सेवकराम यदु, कार्यक्रम प्रभारी एवं मंडल उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, बँटी चौहान, वीरेन्द्र तन्ना, महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कुमार, जिला युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष नीतेश जैन, जिला महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष मंजू पाण्डे, मंडल युवा मोर्चा महामंत्री एवं कार्यक्रम सह प्रभारी अतुल पहाड़े, अमित पटेल, अविनाश राजपूत, सोशल मीडिया सह प्रभारी राहुल चिचखेड़े के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।