रायपुर कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला में आज विकासखंड अं चौकी अंतर्गत रीपा कौडूटोला, सिंघाभेड़ी, नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी, आत्मानंद स्कूल विच...
रायपुर
कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला में आज विकासखंड अं चौकी अंतर्गत रीपा कौडूटोला, सिंघाभेड़ी, नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी, आत्मानंद स्कूल विचारपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रीपा योजनान्तर्गत संचालित गतिविधि को निरंतर संचालित करने और मशीनों का बेहतर देखभाल करने निर्देश किया। उन्होंने रीपा में बन रहे उद्पाद को अच्छी गुणवत्ता का बनाने कहा। भारतीय खाद्य निगम अंतर्गत बन रहे गोदाम निर्माण कार्य कौडूटोला में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी में कॉलेज संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल विचारपुर में विद्यार्थियों से पढ़ाई और अध्यापकगण से स्कूल व्यवस्था पर चर्चा किया गया। स्कूल संचालन को बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को कक्षा के पाठ्यक्रम के साथ ही विविध प्रकार के ज्ञानवर्जन भी कराए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सौहाद्र रहा वातावरण में अध्यापन कराएं। विद्यार्थियों के पूछे जाने पर उनकी जिज्ञासा को शांत करों। कलेक्टर ने शिक्षा सत्र के दौरान सभी शिक्षकों को निर्धारित समय में उपस्थिति सुनिश्चित करने और पूरे कालखंड में अध्यापन कराने कहा। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चा कर अध्ययन अध्यापन की जानकारी भी लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और सफलता को केंद्रित करते हुए कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया।