Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सेंट थॉमस महाविद्यालय में लिंग संवेदीकरण पर संवाद का आयोजन

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।   सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई में स्नातकोत्तर प्राणी शास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी द्वारा लिंग संवेदीकरण...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।  

सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई में स्नातकोत्तर प्राणी शास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी द्वारा लिंग संवेदीकरण पर संवाद का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आईक्यूएसी संयोजक एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. देबजानी मुख़र्जी थी। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को लिंगभेद संबंधित पक्षपात एवं कलंकों की जानकारी दी| उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पालकों को बच्चों का बिना किसी लिंगभेद के समान रूप से लालन पालन करना चाहिए| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्नातकोत्तर के छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

 महाविद्यालय के प्रशासक  डॉ जोशी वर्गीस ने आयोजकों को शुभकामनायें  दी एवं आगे भविष्य में भी इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी| इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन के मार्गदर्शन में हुआ| इस अवसर पर रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेम्स मैथ्यू ने युवा पीढ़ी को इस सामाजिक कार्यक्रम के माधयम से जागरूक करने के लिए आयोजकों की प्रशंसा की| प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ  जयश्री बालसुब्रमनियम ने स्वागत भाषण दिया एवं प्राणी शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ जोयम्मा जॉन एवं डॉ नीतुराज पाणिकर इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे| छात्रों में सत्यम भारद्वाज, तेजस्वी सार्वा एवं नवीन ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

 एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र आयुष दुबेले ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया।