रायपुर . राजधानी रायपुर में प्रदेश के सबसे बड़े मटकी फोड़ का कार्यक्रम होने वाला है. 8 सितंबर को गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर स्थित दही-हा...
रायपुर. राजधानी रायपुर में प्रदेश के सबसे बड़े मटकी फोड़ का कार्यक्रम होने वाला है. 8 सितंबर को गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर स्थित दही-हांडी मैदान में यह कार्यक्रम होगा. यहां पिछले 13 सालों से लगातार मटकी फोड़ का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस बार झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के लगभग 26 टोलियां हिस्सा लेंगी. विजेता टोली को प्रथम इनाम 5 लाख 71 हजार रुपए दिया जाएगा. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक शामिल होंगे. इसके साथ मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हो सकते हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया, कृष्ण जन्मोत्सव के उत्सव पर 8 सितंबर शुक्रवार को शाम 4 बजे दहीहंडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड एवं ओड़िसा समेत अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलिया प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रही है. इस वर्ष भी विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख 51 हजार रुपए दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रायपुर दुर्ग, राजनांदगांव की 26 टोलिया समेत महिला टोलियां भी अपना नाम दर्ज करा चुकी है. महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के इंदौर तथा जबलपुर से भी गोविंद टोलिया ने अपना नाम समिति के पास दर्ज करा दिया है. यह उत्सव प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क है. इस विशाल दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता का यह लगातार 13 वर्ष है. समिति के द्वारा भक्तों के मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है. ओड़िसा के कलाकारों द्वारा घंटा बाजा का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही ग्रीस युक्त खंबा एवं वृंदावन से आई कृष्णा जिला की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगा. कृष्ण भक्तों के बैठने की समुचित व्यवस्था समिति की ओर से की गई है. समिति द्वारा सभी गोविंद टोलिया की एवं आम-जन की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के सहयोग से पुलिस व प्राथमिक उपचार व्यवस्था की गई है. आपात स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. गोविंद टोलिया के किसी भी प्रकार की दुर्घटना की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी. समिति इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी.