भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के वाणिज्य विभाग में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के वाणिज्य विभाग में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका विषय "किसी उद्यमी की सफलता की कहानी" थी। महाविद्यालय की प्राचार्य Dr. अलका मेश्राम मैडम ने उद्यमी की व्याख्या की एवम विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन कीया एवं विद्याथियो को मेहनत और लगन की महत्ता बताई।
व्याख्यान में विभागाध्यक्ष Dr. नमिता गुहा रॉय मैडम ने उधमिता की संपूर्ण जानकारी दी । इस कार्यक्रम में B.Com (1,2,3) M.Com (1sem & 3sem) के छात्र/छात्राओं ने बड़ चढ़ का भाग लिया । 25 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अलग अलग उद्यमियों के कहिनिया बताई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की वाणिज्य संकाय की सुश्री अत्रिक कोमा ने किया।
इस कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के सुश्री सिम्मी गहलोत, Dr. M.S. पटेल एवम श्री दिनेश कुमार सोनी की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपूर्ण हुआ।