भिलाई । असल बात न्यूज़।। देश में लेखाकर्म की शीर्ष संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
देश में लेखाकर्म की शीर्ष संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के मध्य एमओयू किया गया। आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेन्ट रंजीत अग्रवाल एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला के मध्य समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। समझौता ज्ञापन के तहत आईसीएआई महाविद्यालयों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि वाणिज्य स्नातकों को रोजगार के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सके। आईसीएआई महाविद्यालय के स्टाफ के लिए फैकल्टी एक्सचेंज एवं फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करेगी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला संगोष्ठी, कैपेसिटी बिल्डिंग एवं अकेडमिक कार्यक्रम करवाएगी समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देशय अकेडमिक नवाचार एवं शोध कार्यक्रम को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सीए प्रोफेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही वाणिज्य के पाठ्यक्रम को रोजगारमूलक बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की. आईसीएआई द्वारा विद्यार्थियों के हित में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देने के साथ ही उन्होंने आने वाले समय के लिए इंस्टीट्यूट की प्राथमिकताओं एवं योजनाओं का रोडमैप भी शेयर किया।
एमओयू एक्सचेंज सेरेमनी में आईसीएआई के अकादमिक बोर्ड ऑफ स्टीज के प्रमुख सीए दयानिवास शर्मा, सेन्ट्रल काउंसिंल मेम्बर सीए अभय छाजेड़ एवं सीए अनुज गोयल, भिलाई ब्रांच की चेयरमैन सीए पायल जैन, प्रोग्राम डायरेक्टर सीए सुरेश कोठारी एवं सचिव सीए अंकेश सिन्हा, वाइस चेयरमैन सीए राहुल बत्रा, एक्स चेयरमैन सीए प्रदीप पाल, भिलाई ब्रांच के फाउंडर चेयरमैन सीए जेएल जैन, सीए हर्ष जैन, सीए पदम बरडिया, सीए एनके टांक, सीए एससी लेखवानी,सीए संजीव अग्रवाल, सीए अरविन्द सुराना, सीए नवीन जैन, सीए अजय सोमानी सहित महाविद्यालय के वाणिज्य की विभागाध्यक्ष शर्मिला सामल, प्रबंधन की विभागाध्यक्ष खुशबू पाठक, सुश्री दीपाली किंगरानी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग से कुमारी वेदिका लाढ, कुमारी लाक्षी, कुमारी नेहा राय, कुमारी पल्लवी ठाकुर एवं बीबीए प्रथम सेमेस्टर से अनुकृति मेहता, रेणुका वर्मा, तान्या त्रेहन, स्वेता उपस्थित थे।