पेंड्रा. अत्यंत हर्ष का विषय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी विकासखंड गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कक्षा बारहवीं सत्र 20...
पेंड्रा. अत्यंत हर्ष का विषय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी विकासखंड गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कक्षा बारहवीं सत्र 2022- 23 के छात्र तीरथ पिता जयराम जाति गोंड के 88 प्रतिशत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर आज 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर उनका जिला मुख्यालय में मोमेंटो से सम्मान किया गया। यह सम्मान उस बालक के मेहनत के साथ साथ जिस विद्यालय में पढ़ता है उस विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अनुशासन ,शिक्षकों के सराहनीय प्रयास को भी प्रदर्शित करता है साथ ही उसके माता-पिता भी यही आकांक्षा रखते हैं कि वह समाज में एक अद्वितीय स्थान रखें और उनका नाम रोशन करें। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती सरिता राय उनके साथ रहीं।