रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47 धरसिवा में अपना विधायक दावेदारी ...
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर
शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47 धरसिवा में अपना विधायक दावेदारी
फ़ार्म, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के पास जमा कर विधिवत दावेदारी
प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुम्हारी सरपंच बालाराम पाठक, कन्हेरा के सरपंच
सुखनंदन जांगड़े, पठारीडीह सरपंच हरिशंकर बंजारे, तेंदुवा सरपंच छुगानु
साहू, बाना के टीकम साहू, आकोली सरपंच हरीशचंद्र वर्मा, हतबंध सरपंच मनीराम
निषाद, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद नेताम, किसान नेता हीरालाल
साहू एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कुरा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मदन
गोयल, धरसींवा के उप सरपंच साहिल ख़ान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन
उपस्थित थे।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


