भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय के समान अवसर सेल द्वारा महाविद्यालय में सदभावना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरु...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के समान अवसर सेल द्वारा महाविद्यालय में सदभावना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्वलन एवं महाविद्यालय की प्रार्थना द्वारा हुई थी, तत्पश्चात विशेष अतिथियों में श्रीमती टीना खंडेलवाल एवं श्रीमती मोनिका पारख, निर्देशक आई.एन.आई.एफ.डी., भिलाई, डॉ. जेम्स मैथ्यू, प्रभारी प्राचार्य, डॉ. देबजानी मुख़र्जी, आई.क्यु.ए.सि. समन्वयक तथा डॉ. ज्योत्स्ना गडपायले, संयोजक समान अवसर सेल का स्वागत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पुष्प-गुछ प्रदान करके किया।
डॉ. ज्योत्स्ना गडपायले द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत
किया गया एवं स्वागत भाषण के पश्चात, श्रीमती टीना खंडेलवाल ने सुश्री देवसेना चौहान
ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता के बारे में
संशिप्त परिचय दिया था। इसके बाद डॉ. जेम्स मैथ्यू ने समाज में सबको समान अवसर प्रदान
करने पर अपना उद्बोधन पेश किया। डॉ. नीलम गाँधी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सफलता-पूर्वक
किया. कार्यक्रम का समापन डॉ. कन्हैया कुमार पांडे के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगीत
द्वारा हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुजाता कोले, डॉ. प्रीती जैन एवं
डॉ. सोनिया पोपली द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया है।कार्यक्रम की सफलता पर प्रशासक
फादर डॉक्टर जोशी वर्गिस ने बधाई दी एवं कहा की इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी
अनवरत होते रहेंगे ।