Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में"दीक्षारम्भ"कार्यक्रम

भिलाई। असल बात न्यूज़।।    इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में नव प्रवेशित छात्रों के लिए आई.क्यू.ए.सी. आंतरिक गुणवत्...

Also Read

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।  

 इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में नव प्रवेशित छात्रों के लिए आई.क्यू.ए.सी. आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के द्वारा प्रायोजित त्रिदिवसीय "दीक्षारम्भ" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख ऐवम प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम द्वारा देवी सरस्वती जी की पूजा वंदना से किया गया।

इस आयोजन में प्रथम दिवस कला संकाय अमृतेश शुक्ला, द्वितीय दिवस वाणिज्य संकायप्रो प्रोफेसर नमिता गुहा राय तथा तृतीय दिवस विज्ञान संकाय डॉ अजय मनहर द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से अपने अपने संकाय के बारे में छात्रों को महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की विस्तार से जानकारी दी गई।

खेल विभाग से क्रीड़ाधिकारी यशवंत देशमुख ने महाविद्यालय में संचालित की जाने वाली खेल गतिविधियों की जानकारी दी। महाविद्यालय के ग्रंथपाल दानेश्वर वर्मा  द्वारा ग्रन्थालय के नियमों की जानकारी छात्रों को दी गई। 

इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों प्रो  सुरेश ठाकुर एवम डॉ श्रीमती चांदनी मरकाम द्वारा महाविद्यालय में संचालित रा.से.यो. की गतिविधियों एवम उपलब्धियों के बारे में बताया। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर (  नेवल इकाई) की जानकारी डॉ भूमीराज पटेल द्वारा दी गई। इसी प्रकार परीक्षा से संबंधित नियमों के बारे में विस्तार से परीक्षा विभाग प्रमुख डॉ नीता डेनियल सदस्य डॉ नमिता गुहा रॉय तथा प्रो सुशीला शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । 

महाविद्यालय में  छात्रों के लिए लागू आचार संहिता की जानकारी डॉ मैरिली रॉय तथा डॉ एस. के. बोहरे द्वारा दी गई। छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी नामांकन तथा छात्रवृत्ति की जानकारी श्रीमती प्रेमलता सोनवाने तथा श्रीमती सुनीता कटरे द्वारा दी गई। 

 प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने अपने व्याख्यान में छात्रों को महाविद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए जानकारी दी महाविद्यालय नैक बैंगलोर द्वारा बी++  अंक प्राप्त हुए हैं  ।  उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में भाग लेते हुए अध्ययन में मेधावी हों तथा जीवन में सफल बने।  कार्यक्रम का संचालन प्रो अमृतेष शुक्ला, प्रो अत्रिका कोमा तथा डॉ श्रीमती मीनाक्षी भारद्वाज ने किया।

कार्यक्रम को नवप्रवेशित छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए  प्राचार्य ने आई. क्यू. ए. सी . समन्वयक डॉ श्रीमती अल्पा श्रीवास्तव कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के बधाई प्रेषित की ।