रायपुर। असल बात न्यूज़।। 00 मौसम अपडेट छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य के कोरबा अंबिकापुर और राय...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
00 मौसम अपडेट
छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य के कोरबा अंबिकापुर और रायगढ़ जिले में भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जून और जुलाई महीने के कुछ दिनों को छोड़कर छत्तीसगढ़ में इस साल अच्छी बारिश हुई है और खेतों में लबालब पानी भर गया है। अभी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन जाने से फिर चक्रवाती वर्षा शुरू हो गई है। यह चक्रवात वहां से सक्रिय होकर झारखंड के रास्ते से उड़ीसा होकर आगे महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। इस चक्रवात के चलते छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों में आज सुबह से बारिश हो रही है। अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में अंबिकापुर जिले में अभी तक सबसे कम बारिश हुई है। इस बारिश के होने से वहां किसानों की चिंता दूर हो सकेगी।
आज भारतीय समयानुसार सुबह 0830 बजे बंगाल की खाड़ी से गहरे दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। बांग्लादेश तट से दूर उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी पर उच्च दबाव: कल का गहरा दबाव
बांग्लादेश तट से दूर उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव अब गंगीय पश्चिम बंगाल पर स्थित है। यह कम दबाव का क्षेत्र वहां से आगे बढ़कर झारखंड से उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ रहा है। अभी इसकी स्थिति बांकुरा के करीब
(पश्चिम बंगाल), पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से लगभग 70 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और रांची से 180 किमी पूर्व के आसपास बताई जा रही है। यह है
पूरे झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर एक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। इसके चलते अगले 12 घंटों के दौरान और उसके बाद के 24 घंटों के दौरान उक्त प्रभावित राज्यों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ़ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चलता है और
पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है। मॉनसून ट्रफ के पश्चिमी छोर पर शिफ्ट होने की संभावना है
ओडिशा: अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी और 2 अगस्त को उत्तरी ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है। पर भारी वर्षा
3 अगस्त को अलग-थलग स्थानों पर जाने की संभावना है।
गंगीय पश्चिम बंगाल में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ में एक जून 2023 से अब तक 520.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 02 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1035.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 222.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 401.3 मिमी, बलरामपुर में 432.2 मिमी, जशपुर में 392.5 मिमी, कोरिया में 457.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 474.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 619.8 मिमी, बलौदाबाजार में 492.0 मिमी, गरियाबंद में 546.0 मिमी, महासमुंद में 562.7 मिमी, धमतरी में 579.8 मिमी, बिलासपुर में 491.2 मिमी, मुंगेली में 609.0 मिमी, रायगढ़ में 512.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 447.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 379.9 मिमी, सक्ती में 396.6 मिमी, कोरबा में 458.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 402.9 मिमी, दुर्ग में 427.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 393.5 मिमी, राजनांदगांव में 635.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 711.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 527.0 मिमी, बालोद में 632.0 मिमी, बेमेतरा में 376.6 मिमी, बस्तर में 597.4 मिमी, कोण्डागांव में 426.0 मिमी, कांकेर में 499.8 मिमी, नारायणपुर में 489.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 689.0 मिमी और सुकमा में 845.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।