रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नियमानुसार आज पंकज शर्मा ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी ब्लॉक का...
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नियमानुसार आज पंकज शर्मा ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को आवेदन देकर की । रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने चुनाव नही लड़ने का फैसला लिया है । सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा काम करूंगा और कांग्रेस पार्टी को अपने अनुभव से और मजबूत करने की बात कही ।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से अपने स्तर पर जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। वहीं टिकिट के दावेदारों की सूची भी लंबी होती जा रही है।पंकज शर्मा के साथ रायपुर ग्रामीण विधानसभा से उनके समर्थकों की काफी तादाद देखने को मिली और पूरे समर्थक जो रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव , भनपुरी , माना , मोवा , दलदल सीवीनी , बोरिया , डुंडा , अमलीडीह , फुंडहर के साथ - साथ और भी गांव , नगर निगम क्षेत्र जो रायपुर ग्रामीण विधानसभा के हिस्सा है वह से भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर पंकज शर्मा के दावेदारी को मजबूत किए ।