कोरिया, शनिवार को कोरिया जिले के शिवपुर, फूलपुर, बैंकुंठपुर ग्रामीण इलाकों से अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है जिसमें पुलिस प्रशासन औ...
कोरिया, शनिवार को कोरिया जिले के शिवपुर, फूलपुर, बैंकुंठपुर ग्रामीण इलाकों से अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है जिसमें पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक संरक्षण में फल फूल रहे अवैध कारोबारी जोकि बेखौफ होकर शहरों में शराब पहुंचाने का भी काम करते हैं और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के आला कर्मचारियों को सब कुछ पता होने के बाद भी कमीशन बेस पर काम करवाते हुए खुला संरक्षण अवैध महुआ शराब बेचने वाले लोगों को दिया गया है जहां एक तरफ सरकार नशा मुक्ति के लिए हेलो जिंदगी की शुरुआत की है वहीं ग्रामीण इलाकों में और बैकुंठपुर के नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा फूलपुर ग्राम पंचायत आणि से शहर में विभिन्न स्थानों पर बिक्री करने वाले अवैध शराब कारोबारियों को पुलिस का खुला संरक्षण मिला हुआ है और जब बात पुलिस पड़ती है तब दो चार लोगों को पकड़कर बड़ी बकानी करते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध कारोबार पर लगाम लगाने का काम बड़े जोरों से बताया जाता है लेकिन धड़ल्ले से बिक्री होने वाली महुआ शराब और पुलिस तक पहुंचने वाली कमीशन के बारे में आज तक कोई भी उचित फैसला नहीं लेते हुए कारोबारियों को खुलेआम संरक्षण देकर शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।