सरगुजा अम्बिकापुर . गुरुवार को सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अम्बिकापुर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सुचना ...
सरगुजा अम्बिकापुर. गुरुवार को सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अम्बिकापुर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड आश्रय स्थल मे अवैध मादक गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश मे खड़ा हैं, मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान मे लाकर विधिवत कार्यवाही करते हुए संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।। पूछताछ मे संदेही द्वारा अपना नाम प्रेम कुमार पिता कमेश चन्द्रवंशी उम्र 20 वर्ष साकिन सलेया थाना रंका जिला गढ़वा का होना बताया, संदेही की तलाशी लेने पर कुल 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये का प्राप्त हुआ, जो आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक /23 धारा 20(बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक विमल कुमार, संजय तिवारी, सैनिक सुनील गुप्ता शामिल.